Urfi Javed Weird Look: बच्चों को भी ना छोड़ा, छीन लिया उनका भी खिलौना; और आ गईं पहन कर!
Urfi Javed New Look: इस बार तो उर्फी ने हद ही कर डाली. बच्चों को भी नहीं छोड़ा और छीन लिया उनसे उनका खिलौना. उर्फी का ये लुक सोशल मीडिया पर कमाल कर रहा है.
फिर खुला उर्फी के फैशन का पिटारा
उर्फी जावेद गजब भी हैं और कमाल भी. हर बार अपने फैशन के पिटारे में से कुछ ऐसा निकाल लाती हैं जिसे देख दिमाग चकरा जाता है और मुंह रह जाता है खुला का खुला. एक बार फिर उर्फी ने वही कारनामा कर दिया है. इस बात हसीना ने बच्चों को भी नहीं छोड़ा.
एयरपोर्ट पर कुछ यूं आईं नजर
उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो काफी अलग से अंदाज में दिखीं. फुल स्लीव्स टॉप और नी लेंथ शॉर्ट पहने उर्फी के कपड़ों को देख वैसे ही जनता हैरान थी कि तभी नजर आई उनकी कमर पर बंधी बेल्ट पर.
बच्चों की कार से बनाई बेल्ट
उर्फी की बेल्ट बनी थी बच्चों की कार के खिलौनों से. वो भी एक या दो नहीं बल्कि ढेर सारी टॉय कार से उन्होंने ये बेल्ट बनाई थी. कोई लाल, कोई नीली, कोई पीली...जिसने भी उर्फी को देखा तो हर किसी का ध्यान उनकी बेल्ट पर ही चला गया.
बच्चों के खिलौनों को भी नहीं बख्शा
वहीं सोशल मीडिया पर ये लुक वायरल होते ही यूजर्स ने अपने मजेदार रिएक्शन भी दे डाले हैं. एक यूजर ने लिखा- अब कोई ये ना बोल दे कि बच्चों की कार चुरा लाई. तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया – छोटे बच्चे पकड़ेंगे आज गाड़ी लगाकर घूम रही है उर्फी.
यूजर्स के आए मजेदार रिएक्शन
वहीं ज्यादातर लोगों ने इस लुक को देख लाफ्टर इमोजी भी जमकर शेयर की है. उर्फी इसी वजह से तो फेमस हैं. वैसे कुछ हटके और कुछ अलग करने में हमेशा आगे रहने वाली और कभी ना झिझकने वाली उर्फी का ये लुक आपको कैसा लगा?