राष्ट्रपति वाइट हाउस में तो US उपराष्ट्रपति कहां रहते हैं? कैसी होती है सुरक्षा और कितनी मिलती है सैलरी

US Vice President: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव खत्म हुए हैं. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जीत हासिल की है. डोनाल्ड ट्रंप 2016 के चुनावों में विजेता बने थे. हालांकि अगले चुनाव 2020 में उनको जो बाइडेन ने शिकस्त दे दी थी. इस हार के बाद भी ट्रंप ने अपना संघर्ष जारी रखा और 2024 के चुनाव में कमला हैरिस को करारी शिकस्त देकर दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में विजेता बने. इसके अलावा उपराष्ट्रपति के तौर पर जेडी वेंस को चुना गया है. जो मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जगह लेंगे. जेडी वेंस की पत्नी भारतीय मूल की हैं. उनकी पत्नी का नाम उषा चिलिकुरी वेंस है. उनके रूट्स भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश से हैं.

Nov 07, 2024, 18:32 PM IST
1/7

नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

जनवरी में शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसके बाद ट्रंप व्हाइट हाउस में रहेंगे. हालांकि कुछ लोगों के ज़हन में सवाल आएगा कि अगर ट्रंप व्हाइट हाउस में रहेंगे तो फिर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ कहां रहेंगे? अगर आप यह सोच रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह उपराष्ट्रपति भी व्हाइट हाउस में ही रहता है तो आप गलत हैं. क्योंकि व्हाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है. 

 

2/7

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का घर

उपराष्ट्रपति का एक अलग आधिकारिक निवास होता है.अमेरिकी राष्ट्रपति यूनाइटेड स्टेट्स नेवल ऑब्जर्वेटरी के मैदान में मौजूद एक सरकारी निवास में रहता है. यूनाइटेड स्टेट्स नेवल ऑब्जर्वेटरी अमेरिका की सबसे पुरानी वैज्ञानिक एजेंसियों में से एक है और इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है. उपराष्ट्रपति का निवास इसी परिसर में स्थित है.

 

3/7

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के घर की सुरक्षा

वहीं अगर अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा की बात करें तो वो भी बहुत खतरनाक होती है. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा यूएस सीक्रेट सर्विस द्वारा की जाती है. उपराष्ट्रपति के निवास को अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक से लैस किया गया है. इसमें बुलेटप्रूफ खिड़कियां, इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा प्रणाली और चारों ओर कड़ी निगरानी वाले कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा एजेंट हर समय इस परिसर में तैनात रहते हैं. उपराष्ट्रपति की किसी भी गतिविधि पर सतर्कता से नजर रखी जाती है ताकि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परिसर के पास न आ सके

 

4/7

कैसा होता है काफिला:

इसके अलावा उपराष्ट्रपति के साथ यात्रा के दौरान भी सिक्योरिटी बहुत सख्त रखी जाती है. सुरक्षा एजेंट की तैनात के अलावा स्नाइपर, खुफिया अधिकारी और अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल होते हैं. उपराष्ट्रपति का वाहन एक विशेष प्रकार की बुलेटप्रूफ कार होती है, जिसमें नए जमाने की तमाम सुरक्षा सुविधाएं होती हैं. उनके काफिले में कई वाहन शामिल होते हैं. उनके काफिले के मार्ग पर पहले से सुरक्षा जांच की जाती है और जरूरी होने पर सड़कें अस्थायी रूप से बंद भी की जा सकती हैं.

5/7

खुफिया निगरानी और तकनीकी सुरक्षा

सीक्रेट सर्विस और अन्य खुफिया एजेंसियां उपराष्ट्रपति से संबंधित सभी खतरों पर नजर रखती हैं. इसके लिए उन्नत खुफिया तकनीकों, जैसे साइबर सुरक्षा और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी का उपयोग किया जाता है. सुरक्षा टीम उपराष्ट्रपति के आस-पास की संचार व्यवस्था पर भी नजर रखती है ताकि कोई भी अनधिकृत संचार या गतिविधि न हो सके. 

6/7

हेलीकॉप्टर रहता है तैयार

किसी भी इमरजेंसी स्थिति के लिए उपराष्ट्रपति की सुरक्षा टीम के पास विशेष योजना होती है. इन योजनाओं में उपराष्ट्रपति को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाने के उपाय और जरूरी होने पर हेलिकॉप्टर के माध्यम से उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के इंतजाम भी शामिल हैं.

7/7

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सैलरी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सैलरी अमेरिकी सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है. यह प्रत्येक वित्तीय वर्ष में निर्धारित होती है. 2023 के अनुसार अमेरिकी उपराष्ट्रपति की वार्षिक सैलरी 261,300 डॉलर है. यह राशि अमेरिकी राष्ट्रपति के वेतन के मुकाबले कम है, क्योंकि राष्ट्रपति की सैलरी 400,000 डॉलर प्रति वर्ष है. उपराष्ट्रपति को यह सैलरी उनके संवैधानिक कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के लिए मिलती है. इसके अलावा, उपराष्ट्रपति को कई भत्ते और सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link