बेटी के जन्म के बाद खूब जिम्मेदार हो गए हैं वरुण, फैमिली आउटिंग पर पापा डेविड धवन का थामा हाथों में हाथ

Varun Dhavan with Family: बेटी के जन्म के बाद वरुण धवन अब खूब जिम्मेदार हो गया है. हाल ही में वह मुंबई के बास्तियन बांद्रा में फैमिली आउटिंग के लिए निकले. इस दौरान वरुण धवन बहुत ही जिम्मेदारी के साथ अपने पिता डेविड धवन को उनका हाथ थामकर संभालते हुए नजर आए.

1/5

फैमिली आउटिंग पर वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं. और ऐसा लगता है कि पिता बनने के बाद वरुण धवन काफी जिम्मेदार भी हो गए हैं. हाल ही में बेटी के जन्म के बाद वरुण धवन को अपनी फैमिली के साथ बांद्रा में आउटिंग के लिए देखा गया. वरुण धवन इस दौरान अपने पिता डेविड धवन का हाथ थामकर उन्हें संभालते हुए नजर आए. 

 

2/5

पूरी धवन फैमिली दिखी एकसाथ

वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन, मां करुणा धवन, भाई रोहित धवन और भाभी जान्हवी रोहित धवन के साथ नजर आए. इस दौरान डायरेक्टर कुणाल कोहली भी धवन परिवार के साथ नजर आए. बता दें कि वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून 2024 को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद पहली बार वरुण धवन फैमिली आउटिंग पर दिखे.  

3/5

पापा डेविड धवन का थामा हाथ

वरुण धवन को अपने पिता डेविड धवन का हाथ पकड़ बाहर आते देखा गया. वरुण धवन ने इस दौरान ऑरेंज कलर की हाफ पेंट्स पहनी हुई थी. इसके साथ वरुण धवन ने पिंक टी-शर्ट पहनी थी. स्पोर्ट्स शूज और कैप के साथ वरुण धवन कैजुअल लुक में काफी कूल लग रहे थे.

4/5

पापा डेविड धवन का ध्यान रखते आए नजर

वहीं, डेविड धवन ने ग्रे ट्राउजर के साथ ब्लू टी-शर्ट पहनी हुई थी. डेविड धवन को चलने में दिक्कत हो रही थी. वह आराम-आराम से चल रहे थे. ऐसे में वरुण धवन ने अपने पिता का हाथ थाम रखा था और वह उनका ख्याल रख रहे थे. 

5/5

वरुण धवन की फैमिली

वरुण धवन की मां ने नीले रंग का आउटफिट पहना  हुआ था. वहीं, वरुण की भाभी जान्हवी ब्लू जीन्स और ब्लैक टॉप पहने हुए नजर आईं. वरुण के भाई ने ओलिव रंग की ट्राउडर और ब्लैक रंग की टी-शर्ट पहनी थी. रोहित धवन ने भी सिर पर कैप लगाई हुई थी. वहीं, कुणाल कोहली मरून रंग की टीशर्ट पहने हुए नजर आए.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link