Vastu Plants: पैसों का चुंबक होता है ये पौधा, धन को आकर्षित कर भर देता है घर

Vastu Tips for Plants and Trees: वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को काफी चमत्कारिक माना गया है. जाहिर है इन शुभ पौधों की लिस्ट में आपने मुख्य रूप से तुलसी और मनी प्लांट का नाम जरूर सुना होगा. हालांकि, एक पौधा ऐसा भी है, जिसको लगाने के बाद धन आगमन के योग बहुत जल्द बनने लगते हैं. इसका पौधे का नाम क्रासुला है. वास्तु शास्त्र में इस पौधे को काफी चमत्कारिक और शुभ बताया गया है. इस पौधे को मकान, दुकान या कार्यस्थल कहीं भी लगा सकते हैं.

1/5

क्रासुला

क्रासुला के पौधे या प्लांट को मनी ट्री, लकी ट्री या जेड के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे को लगाते समय कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है. 

2/5

किस्मत

वास्तु शास्त्र के इन नियमों के हिसाब से अगर क्रासुला के पौधे को लगाया जाए तो बिगड़ी किस्मत संवर जाती है.

3/5

मुख्य द्वार

क्रासुला के पौधे को घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगा सकते हैं. इसे मुख्य द्वार के दाहिनी तरफ लगाना शुभ माना जाता है.

4/5

विपरीत परिणाम

इस पौधे को दक्षिण दिशा में भूलकर भी न लगाएं, वरना विपरीत परिणाम मिलने लगते हैं.

5/5

बरकत

कारोबार अगर नुकसान में चल रहा है तो इसे कार्यस्थल पर लगाने से बरकत आने लगती है. इसको घर में लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है और जमकर धन लाभ होता है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link