नवरात्रि में ये चीजें खरीदना बेहद शुभ, प्रसन्न होकर मां दुर्गा करेंगी कृपा
Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023, रविवार से प्रारंभ होंगी, जो 24 अक्टूबर 2023 तक चलेंगी. नवरात्रि के 9 दिन बेहद शुभ और पवित्र होते हैं. इन 9 दिनों में यदि कुछ खास शुभ चीजें खरीदी जाएं तो मां दुर्गा की कृपा से खूब धन-दौलत मिलती है. आप भी धन-दौलत, तरक्की पाने के लिए नवरात्रि के दौरान इनमें से कोई भी चीज घर में ला सकते हैं.
माता रानी के पद चिह्न
शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के पद चिह्न खरीद कर घर लाएं और रोजाना उनकी पूजन करें. ऐसा करने से घर में शुभता रहती है. ध्यान रखें कि मातारानी के पदचिह्न ऐसी जगह लगाएं, जहां उनका अपमान ना हो.
कलश
सनातन धर्म में कलश को बहुत शुभ माना गया है. नवरात्रि की शुरुआत ही कलश स्थापना से होती है. ऐसे में आप शारदीय नवरात्रि में अपने घर में मिट्टी, चांदी, सोना या पीतल का कलश जरूर लेकर आएं.
मां दुर्गा की तस्वीर
नवरात्रि के दौरान घर में मां दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति लाएं और उसकी विधि-विधान से पूजा करें. नवरात्रि के बाद भी रोजाना इसकी पूजा करें. इससे आपके घर में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होगी. हमेशा खुशहाली रहेगी.
दुर्गा बीसा यंत्र
दुर्गा बीसा यंत्र को चमत्कारिक यंत्र माना जाता है. शास्त्रों में मान्यता है कि सिद्ध किया हुआ दुर्गा बीसा यंत्र घर में रखने से धन हानि नहीं होती है. बल्कि चमत्कारिक तौर पर धन-दौलत बढ़ती जाती है. कामकाज में तरक्की मिलती है.
पताका या ध्वज
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ही लाल रंग का त्रिकोणीय पताका खरीदकर लाएं. घर के मंदिर में इसे मातारानी के सामने रखकर रोज इसकी पूजा करें और नवमी के दिन यह पताका मंदिर की गुंबद में लगा दें. इससे परिवार में सुख समृद्धि आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)