भगोड़े विजय माल्या का `हवा महल`, जमीन से 400 फीट ऊपर बना ये बंगला, हेलीपैड, प्राइवेट पूल से लेकर 360 डिग्री व्यू...अंबानी के एंटीलिया को देता है टक्कर
Vijay Mally kingfisher House : 33 मंजिला बिल्डिंग के सबसे ऊपर बने इस पेंट हाउस में ओपन स्विमिंग पूल , हेलीपैड जैसी तमाम सुविधाएं है. इस स्काईहाउस को बने हुए सालों बीत गए।
The Most Expensive Penthouse in India
The Most Expensive Penthouse in India: जमीन से 400 फीटर ऊपर, 34 मंजिला इमारत की छत पर बना आलीशान दो मंजिला बंगला किसी ड्रीम होम से कम नहीं है. घर से बाहर झांक कर देखो को पूरा शहर दिखता है, ऊपर देखों को खुला नीला आसमान. देखने में व्हाइट हाउस जैसा ये बंगला तमाम शानोशौकत से लैस हैं. बंगले में स्विमिंग फूल से लेकर प्राइवेट हेलीपैड और 360 डिग्री व्यू है.
व्हाइट हाउस जैसा लुक
बेंगलुरु में यूबी सिटी में स्थित किंगफिशर टॉवर के ऊपर बना ये व्हाइट हाउस भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की है. 4.5 एकड़ में फैला यह बंगला जमीन से 400 फीट ऊपर बना हुआ है. 'किंग ऑफ गुड टाइम्स' के नाम से मशहूर लिकर किंग विजय माल्या से इसे बड़े शान से बनवाया था. कभी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में शामिल विजय माल्या को इस घर में रहने का मौका नहीं मिला.
बेंगलुरु का किंगफिशर टावर्स
विजय माल्या के पास भारत में ही कई घर है, लेकिन बेंगलुरू के किंगफिशर टावर्स की ये इमारत उसके दिल के सबसे करीब है. उसने ये घर खुद के रहने के लिए डिजाइन करवाया था. 4.5 एकड़ जमीन पर बनी इस बिल्डिंग में 33 फ्लोर और 81 अपार्टमेंट है. बिल्डिंग के सबसे ऊपर पेंटहाउस बनाया गया है, जिसे विजय माल्या ने अपने लिए बनवाया था.
सबसे महंगे पेंटहाउस में से एक
बेंगलुरु में गगनचुंबी इमारत के टॉप पर 40,000 वर्ग फुट लंबा-चौड़ा पेंटहाउस है. पेंटहाउस सफेद रंग का है, जिसे लेकर व्हाइटहाउस से कंपेयर करते हैं. इसका डिजाइन इस तरह से रखा गया है, जो इसे लग्जरी लुक और आलीशान बनाता है. माल्या के इस घर से शहर का 360 डिग्री व्यू दिखता है.
लग्जरी से लैस है ये बंगला
33 मंजिला बिल्डिंग के सबसे ऊपर बने इस पेंट हाउस में ओपन स्विमिंग पूल , हेलीपैड जैसी तमाम सुविधाएं है. इस स्काईहाउस को बने हुए सालों बीत गए। उस घर में माल्या की पर्सनल लॉबी, होम-ऑफिस और पेंटहाउस जाने के लिए निजी लिफ्ट है. अपार्टमेंट 8000 वर्ग फीट में फैले हुए हैं, जिसमें एक-फ्लैट की कीमत 20 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
माल्या का हवा महल
Prestige Estates Projects जिसने माल्या का ये हवा महल बनाया, उसके चेयरमैन Irfan Razac ने बताया कि ये पेंटहाउन बनाया आसान नहीं था, 33 मंजिला इमारत के ऊपर महल बनाया आसान नहीं है.
कितना है कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो माल्या के इस महल की कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 170 करोड़ रुपये है. करोड़ों खर्च कर उसने इसे बनवा तो लिया , लेकिन रह न सका. भारतीय बैंकों का पैसा लेकर वो लंदन फरार हो गया.
कितनी है एक प्लैट की कीमत
बता दें कि इस बिल्डिंग में एक फ्लैट की कीमत 50 करोड़ से ज्यादा है. इस सोसाइटी में देश के कई अरबपति कारोबारियों के फ्लैट्स हैं. इंफोसिस के नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति, जेरोधा के निखिल कामत और बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ जैसे कई कारोबारियों ने इस बिल्डिंग में घर खरीदा है
नहीं मिला रहने का मौका
जिस घर को माल्या ने इतने प्यार से बनवाया था, उस घर में उसे रहने का मौका नहीं मिला. फिलहाल वो अपने बेटे और बहू के साथ लदंन में रहता है. वहां भी उसका अपना बंगला है.