ट्रैक्स फ्री होते ही चला विक्रांत मैसी की फिल्म का जादू, 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई; जानें अब तक कितनी कर ली कमाई
The Sabarmati Report Box Office Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म `द साबरमती रिपोर्ट` 15 नवंबर को सिनेमाघरों में में रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता हो चुका है. फिल्म कमाई के मामले में पहले दिन से ही धीमी रफ्तार पकड़े हुए हैं. हालांकि, फिल्म को कई बड़े लोगों की अच्छी तारीफें मिल रही है. इसके साथ ही फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया है, जिसके बाद 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा देखने को मिला. चलिए जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के एक हफ्ते के अंदर कितनी कमाई कर ली.
विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट
टीवी दी दुनिया से फिल्मों की दुनिया में अपनी शानदार पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों धीरज सरना की निर्देशित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रही हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर ने किया है. फिल्म को सभी बड़े राजनेताओं का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर क्रेंदीय मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की खूब सारी तारीफ मिली. साथ ही फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया.
द साबरमती रिपोर्ट को मिली थी पीएम मोदी की तारीफ
विक्रांत मैसी की ये फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी, जिसको बॉक्स ऑफिस पर दूसर हफ्ता शुरू हो चुका है. हालांकि, फिल्म रिलीज के बाद से कम कमाई कर रही है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे सच्चाई उजागर करने वाला अगम कदम बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये खुशी की बात है कि सच अब सामने आ रहा है और इसे लोग आसानी से समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि झूठ ज्यादा समय तक टिक नहीं सकता, क्योंकि आखिर में सच्चाई ही जीतती है.
टैक्स फ्री होते ही फिल्म ने दूसरे हफ्ते में की शानदार कमाई
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को कई राज्यों छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिससे इसके कलेक्शन में तेजी देखने को मिली. प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक, पहले हफ्ते में फिल्म ने 14.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, दूसरे शुक्रवार को इसका कलेक्शन 1.86 करोड़ रुपये रहा, जबकि शनिवार को 2.6 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने अब तक कुल 18.99 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
ये है अब तक का टोटल कलेक्शन और फिल्म का बजट
हालांकि, फिल्म अभी तक अपने बजट का आधा भी नहीं निकाल पाई है. लेकिन टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म की कमाई में जो तेजी देखने को मिली उससे ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म आने वाले समय में अच्छी रफ्तार पकड़ कर कम से कम अपना बजट तो निकाल ही लेगी, जो 5 करोड़ रुपये के आस-पास है. फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़, दूसरे दिन 2.1 करोड़, तीसरे दिन 3 करोड़, चौथे दिन 1.15 करोड़, पांचवे दिन 1.3 करोड़, छठे दिन 1.55 करोड़, सातवें दिन 1.15 करोड़, आठवें दिन 1.4 करोड़ और नौवें दिन 2.6 करोड़ की कमाई की.
22 साल पुरानी सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
विक्रांत मैसी की ये फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 22 साल पुरानी एक ऐसी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसको देश आजतक नहीं भूल पाया है. ये फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना पर आधारित है, जिसके बाद पूरे देश में गंदे भी भड़क गए थे. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर पर विक्रांत मैसी, एकता कपूर और रिद्धि डोगरा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'ये अच्छी बात है कि सच्चाई एक ऐसे रूप में सामने आ रही है जिसे आम लोग देख सकें. उनका कहना था कि झूठी कहानियां लंबे समय तक नहीं टिकतीं, क्योंकि सच हमेशा सामने आता है!'