कितनी पढ़ी लिखी हैं आज विधानसभा चुनाव जीतने वाली विनेश फोगाट?

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर लेकर हुए खिलाड़ियों के आंदोलन का एक चेहरा विनेश फोगाट थीं. विनेश ने इस साल पेरिस ओलंपिक में अपने वर्ग की स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी.

चेतन शर्मा Oct 08, 2024, 13:45 PM IST
1/7

विनेश चुनाव जीतीं

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट आज हरियाणा से विधानसभा चुनाव 6015 वोट से जीत गई हैं.

2/7

जुलाना सीट से लड़ा चुनाव

विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस पार्टी की कैंडिडेट हैं. यह सीट हरियाणा की हॉट सीटों में शामिल है.

3/7

1994 को हुआ जन्म

पहलवानों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हुआ था.

4/7

शुरुआती पढ़ाई

विनेश फोगाट ने अपनी शुरुआती पढ़ाई KMC सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोझू कलां, हरियाणा से पूरी की है.

5/7

MDU रोहतक से ग्रेजुएट

इसके बाद महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी (MDU) रोहतक, हरियाणा से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की.

6/7

गोल्ड मेडल जीते

29 साल की विनेश ने 2014 और 2018 कॉमनवेस्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते हैं.

7/7

2014 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज

इसके अलावा वह 2014 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडर और 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. फोगाट के नाम 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link