कौन हैं Vir Das, जिन्होंने भारत की झोली में डाल दिया Emmy International Award

Who is Vir Das: एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड 2023 का ऐलान हो चुका है इस बार भारत की झोली में दो-दो ट्रॉफी आईं हैं. इनमें से एक हैं वीर दास जिन्होंने इंडिया को प्राउड फील करने का मौका दिया.

पूजा चौधरी Nov 21, 2023, 15:20 PM IST
1/5

वीर दास ने भारत का नाम किया रोशन

वीर दास को इस बार बेस्ट यूनिक कॉमेडी के लिए नॉमिनेट किया गया था और ये अवॉर्ड अब उन्होंने अपने नाम कर लिया है. नेटफ्लिक्स पर अपनी स्पेशल वीर दास- लैंडिंग के लिए उन्हें ये इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है जिससे वो मारे खुशी के फूले नहीं समा रहे हैं.

2/5

बेस्ट कॉमेडी के लिए मिला अवॉर्ड

लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं कि वीर दास हैं कौन. तो चलिए आपको उनसे मिलवाते हैं. वीर दास एक जाने माने कॉमेडियन हैं. जिन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी से अपने करियर का आगाज किया और सफल होने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उनका कॉमिक जोनर बाकियों से थोड़ा हटके है.

3/5

स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर हैं वीर दास

यही वजह है कि वीर दास की फैन फोलोइंग काफी जबरदस्त है. स्टैंडअप कॉमेडी तो वीर दास करते ही हैं लेकिन फिल्मों की बात करें तो वो अब तक वो लव आज कल, बदमाश कंपनी, गो गोवा गोन, पंटेल की पंजाबी शादी जैसी 17 फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

4/5

टीवी से ओटीटी तक पर हैं छाए

सिर्फ बड़े पर्दे और टेलिविजन ही नहीं बल्कि वीर दास ओटीटी पर भी खूब छाए रहते हैं. जिस खास स्टैंड अप स्पेशल के लिए उन्हें अवॉर्ड मिला है वो 2022 में आई जिसे खूब पसंद किया गया था. ये ऐसे शख्स पर थी जो इंडिया में पैदा हुआ और अमेरिका में पला. इसे डायरेक्ट भी खुद वीर दास ने किया था.

5/5

पिछली बार अवॉर्ड से चूक गए थे वीर

वीर दास एक बार पहले भी नॉमिनेट हुए थे लेकिन तब वो ये अवॉर्ड पाने से चूक गए लेकिन इस बार उनकी कॉमेडी का जादू चल गया. हालांकि इसी कॉमेडी के चलते वो कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुके हें और कई मौकों पर उन्हें सामने आकर सफाई भी देनी पड़ी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link