सुपर-8 में आग उगलेगा विराट कोहली का बल्ला! निशाने पर बाबर आजम का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी छोड़ सकते हैं पीछे

Virat Kohli can broke Babar Azam and Rohit Sharma records: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. कनाडा के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. ग्रुप राउंड में बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तो 3 पारियों में सिर्फ 5 रन बनाए. उनका बल्ला नहीं चला है. वह सुपर-8 राउंड में बल्ले से आग उगलने के लिए तैयार होंगे.

रोहित राज Mon, 17 Jun 2024-5:56 am,
1/5

कोहली ने अब तक किया निराश

विराट को इस बार टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी. वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनसे इस बार बड़े-बड़े स्कोर की उम्मीद थी. वह न्यूयॉर्क की पिच पर अच्छा नहीं खेल पाए. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में वह 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अमेरिका के खिलाफ मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए.

2/5

कोहली के निशाने पर बाबर आजम का रिकॉर्ड

विराट सुपर-8 में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड भी होंगे. विराट टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इस मामले में वह बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे. कोहली के 120 मैचों की 112 पारी में 4042 रन हैं. बाबर ने 123 मैचों की 116 पारी में 4145 रन बनाए हैं. कोहली को बाबर से आगे निकलने के लिए 104 रन बनाने हैं.

3/5

रोहित-कोहली में आगे निकलने की जंग

कोहली के टी20 इंटरनेशनल में अभी 4042 रन हैं. वह बाबर आजम के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. विराट के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी 4042 रन बनाए हैं. रोहित ने 154 मैचों की 146 पारियों में इतने रन बनाए हैं. सुपर-8 में रोहित और विराट में आगे निकलने की जंग होगी.

4/5

जयवर्धने को पीछे छोड़ने का मौका

विराट कोहली ने इस टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 1 चौका लगाया है. वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बनने के करीब हैं. विराट के खाते में 29 पारियों में 104 चौके हैं. महेला जयवर्धने ने 31 पारियों में 111 चौके लगाए हैं. विराट सुपर-8 में उनसे आगे निकल सकते हैं.

5/5

13000 रन के करीब विराट

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 394 मैचों की 377 पारियों में 12740 रन बनाए हैं. उन्हें टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने के लिए 260 रन की आवश्यकता है. अब देखना है कि कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 13 हजार रन तक पहुंच पाते हैं या नहीं. उनसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (12900 रन), पाकिस्तान के शोएब मलिक (13360 रन) और वेस्टइंडीज क्रिस गेल (14562 रन) के नाम दर्ज है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link