WPL ऑक्शन में बन गईं करोड़पति, वृंदा दिनेश अब पूरा करेंगी बचपन का ये सपना
Vrinda Dinesh : महिलाओं की प्रीमियर लीग (WPL) में 1.30 करोड़ रुपये में बिकीं वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) ने कहा कि वह ऑक्शन के बाद इतनी ज्यादा भावुक थीं कि अपनी मां को फोन करने का साहस नहीं जुटा पाईं. वह अब अपने माता-पिता को उनके सपनों की कार गिफ्ट करना चाहती हैं.
मां को फोन भी नहीं कर पाईं वृंदा दिनेश
महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन (WPL-2024) से पहले मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. मुंबई में इस ऑक्शन में 1.30 करोड़ रुपये में बिकीं वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) ने कहा कि वह ऑक्शन के बाद इतनी ज्यादा भावुक थीं कि अपनी मां को फोन करने का साहस नहीं जुटा पाईं. वह अब अपने मम्मी-पापा को उनके सपनों की कार गिफ्ट करना चाहती हैं.
दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर
22 साल की वृंदा दिनेश शनिवार को WPL ऑक्शन में दूसरी सबसे ज्यादा राशि में बिकने वालीं ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) भारतीय बन गईं. भारत की ही काश्वी गौतम को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा जो इस ऑक्शन में सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर हैं.
मम्मी की आंखों में आंसू थे
यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) ने जब कर्नाटक की इस बल्लेबाज को खरीदा तो उन्होंने रायपुर से बेंगलुरु में अपनी मां को वीडियो कॉल नहीं की. वृंदा जानती थीं कि मां के सामने अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाएंगी. वृंदा ने शनिवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी (मां) आंखों में आंसू थे. मैंने वीडियो कॉल नहीं की थी क्योंकि मैं उनकी आंखों में आंसू नहीं देख सकती. मैंने सिर्फ उन्हें फोन किया.’
गिफ्ट करेंगी ड्रीम कार
ये पूछने पर कि वह इस राशि का क्या करेंगी तो वृंदा ने पहले ही प्लान बनाया हुआ था. उन्होंने कहा, ‘मैं जानती थी कि वे अभिभूत थे. वे मेरे लिए बहुत खुश थे. मैं उन्हें गौरवान्वित करना चाहती हूं. मैं अपने माता-पिता को वो कार दूंगी जिसका उन्होंने हमेशा सपना देखा. इस समय मेरा पहला लक्ष्य यही है और बाद में देखेंगे.’
ज्यादा रकम से दबाव?
वृंदा अभी महिलाओं की अंडर-23 टी20 ट्रॉफी की तैयारी के लिए रायपुर में हैं. काफी ज्यादा राशि में बिकना अकसर खिलाड़ियों को दबाव में ला देता है जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित होता है, इस पर वृंदा ने कहा, ‘बड़ी रकम से राशि में बिकना मेरे हाथ में नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इस राशि से ज्यादा अंतर पड़ेगा क्योंकि आखिरकार मैं यहां खेलने के लिए हूं और खेल का लुत्फ उठाने के लिए.’
हीली के साथ ओपनिंग करने की इच्छा
वृंदा दिनेश ने कहा कि उनकी कई इच्छाएं हैं जिसमें से एक कप्तान एलिसा हीली के साथ पारी का आगाज करना है. उन्होंने कहा, ‘एलिसा हीली की कप्तानी में खेलना, ताहलिया मैकग्रा, डैनी वॉट और सोफी एक्लेस्टोन का टीम में होना शानदार है जो महिला क्रिकेट की महान खिलाड़ी हैं. मैंने हमेशा उनके साथ खेलने के बारे में सोचा था लेकिन कभी नहीं सोचा था कि यह मेरे साथ होगा.’
बेस्ट देना चाहती हैं वृंदा
वृंदा दिनेश ने कहा है कि वह इस लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लीग में खेलने के लिए टीम ने चुना है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं.'