लेना चाहते हैं बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, पैसे खर्च करने के लिए हो जाइए तैयार, ये हैं सबसे बढिया ऑप्शन

Best Camera Smartphone: आज के समय में आने वाले स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने या इंटरनेट यूज करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि आप इनसे अच्छी क्वालिटी की फोटो भी क्लिक कर सकते हैं. फोन्स में ऐसा कैमरा ऑफर किया जाता है जो डीएसएलआर को भी टक्कर देता है. अगर आप भी अच्छी कैमरा क्वालिटी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो परेशान मत होइए. हम आपको 30 हजार से कम में आने वाले बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं.

रमन कुमार Nov 10, 2024, 11:16 AM IST
1/5

OnePlus Nord 4

बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पहला नाम OnePlus Nord 4 का है. इसमें पीछे की तरफ दो कैमरे हैं, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है. फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक करता है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है. 

 

2/5

Samsung Galaxy S23 FE

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की ऐमोलैड स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में 10 MP का कैमरा दिया गया है. आप इसको 30 हजार से थोड़ी ज्यादा कीमत पर खरीद सकते हैं. 

 

3/5

Honor 200

Honor के इस फोन में 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये फोन दिन और रात दोनों में अच्छी तस्वीरें लेता है. इस फोन में हाई-रेजोल्यूशन टेलीफोटो सेंसर है. इसे आप 30 हजार में खरीद सकते हैं. 

 

4/5

Realme 12 Pro Plus

ये स्मार्टफोन 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है, जो दिन और रात दोनों में अच्छी तस्वीरें लेता है. इस फोन का टेलीफोटो कैमरा बहुत अच्छा है और 3x ऑप्टिकल जूम देता है. इसे आप 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

 

5/5

Motorola Edge 50 Neo

पीछे की तरफ इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा है. तस्वीरें और वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी है. ज्यादातर यूजर्स इसको खरीदना पसंद करते हैं. इस फोन को आप 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link