लगातार गीजर का स्विच रखते हैं ऑन तो संभल जाइये.. बम की तरफ फटेगा, नहीं मिलेगा बचने का मौका
Geyser Common Mistakes: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर घरों में गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. गर्म पानी के लिए यह लोगों की पहली पसंद होता है. गीजर बटन दबाते ही लोगों को फट से गर्म पानी उपलब्ध करा देता है. गीजर काफी सुविधाजनक होता है. लेकिन, इसका इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बरतनी चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
गर्म पानी
ज्यादातर लोग नहाने के लिए गीजर से गर्म पानी लेना पसंद करते हैं. लेकिन, नहाने के बाद गीजर को बंद करना भूल जाते हैं. ऐसे में गीजर लगातार ऑन रहता है. ऐसा न करें. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.
बंद करना न भूलें
अक्सर लोग गर्म पानी लेने के बाद गीजर को बंद करना भूल जाते हैं. लगातार ऑन रहने से बिजली की बिल बढ़ता है. साथ ही गीजर के अंदर ज्यादा समय तक पानी गर्म होने से उसमें दबाव बढ़ सकता है, जिससे गीजर फट सकता है.
क्या करना चाहिए?
इससे बचने के लिए आप गीजर को ज्यादा समय तक ऑन न रखें. गीजर को तभी ऑन करें जब आपको गर्म पानी की जरूरत हो. इस्तेमाल करने के बाद गीजर को समय पर बंद भी कर दें. इससे गीजर की उम्र भी बढ़ेगी और वह ज्याद समय तक चलेगा.
दो तरह के गीजर
मार्केट में दो तरह के गीजर आते हैं. पहला इलेक्ट्रिक गीजर जो बिजली से चलता है और दूसरा गैस गीजर जिसे चलाने के लिए एलपीजी सिलेंडर की जरूरत होती है. आप अपनी पसंद के मुताबिक कोई भी गीजर खरीद सकते हैं.
पेशेवर से लगवाएं
आमतौर पर गीजर को बाथरूम में इंस्टॉल कराया जाता है. गीजर को हमेशा किसी पेशेवर से ही इंस्टॉल कराएं. कभी भी गीजर को खुद न लगाएं. गीजर फिट करने में जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.