पानी की मोटर Automatic ON/OFF कर देगा ये डिवाइस, वॉटर टैंक कभी नहीं होगा ओवरफ्लो

Water Motor Level System: अगर आपके घर में एक सबमर्सिबल इस्तेमाल होता है जिसका इस्तेमाल पानी की टंकी को भरने में किया जाता है तो कई बार ऐसा होता होगा जब पानी ओवरफ्लो हो जाता है क्योंकि आप सबमर्सिबल बंद करने में देर कर देते हैं. दरअसल सबमर्सिबल मोटर में ऐसी कोई सुविधा नहीं होती है जिससे वह अपने आप कट ऑफ हो जाए और पानी ओवरफ्लो होने से बच जाए. अगर आपके घर में आए दिन ऐसा होता है जब पानी की टंकी ओवरफ्लो हो जाती है और पानी बर्बाद होता है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जो खुद ही यह समझ जाएगा कि कब पानी की टंकी खाली है और कब पानी गिरेगा कि भर गई है और अपने आप ही सबमर्सिबल मोटर को ऑफ कर देगा और खुद ही ऑन भी कर देगा. अर्बन एरिया में यह समस्या बेहद ही आम है लेकिन इससे पानी काफी बर्बाद होता है और ऐसा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए यह डिवाइस लेकर आए हैं.

विनीत सिंह Aug 29, 2023, 16:06 PM IST
1/5

ज्यादातर घरों में वॉटर टैंक ओवरफ्लो की समस्या होती ही होगी और इस समस्या को बहुत सारे लोग नजरअंदाज भी कर देते हैं, हालांकि इस समस्या की वजह से काफी पानी बर्बाद हो जाता है. हालांकि इस समस्या से निपटा भी जा सकता है और हमेशा के लिए छुटकारा भी पाया जा सकता है. 

 

2/5

 

 दरअसल वॉटर टैंक ओवरफ्लो की समस्या से निपटने के लिए मार्केट में एक तगड़ा डिवाइस आ चुका है जो ओवरफ्लो से हमेशा के लिए निजात देगा. इस समस्या को हमेशा के लिए रोका जा सकता है वो भी मामूली खर्च करके. 

3/5

 

वॉटर टैंक ओवरफ्लो की समस्या से निपटने के लिए मार्केट में वॉटर लेवल इंडिकेटर ऐंड कंट्रोलर नाम का एक बेहद ही दमदार डिवाइस आ चुका है जो आपको इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा दे देगा.

4/5

 

वॉटर टैंक ओवरफ्लो की समस्या से निजात देने के लिए मार्केट में मौजूद वॉटर लेवल इंडिकेटर ऐंड कंट्रोलर आपके घर की छत पर लगे हुए टैंक का वॉटर लेवल चेक कर सकता है, साथ ही साथ ये अपने आप ही वॉटर लेवल ओवरफ्लो होने पर संबर्सिबल मोटर को बंद कर सकता है और पानी को बर्बाद होने से बचा सकता है.      

5/5

वॉटर लेवल इंडिकेटर ऐंड कंट्रोलर डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट से परचेज किया जा सकता है जिसकी कीमत 800 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच है, इस डिवाइस को वॉटर टैंक के अंदर लगाया जा सकता है जिससे ये बड़ी ही आसानी के साथ वॉटर लेवल मॉनीटरिंग कर सकता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link