क्या होता है मनी ट्रांसफर स्कैम? जानें कैसे करता है काम और इससे बचने का तरीका

Money Transfer Scam: मनी ट्रांसफर स्कैम एक तरह का फ्रॉड होता है, जहां स्कैमर लोगों को फोन करके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए फंसाते हैं. इस तरह के फ्रॉड आज के समय में काफी कॉमन हो चुके हैं. कई लोगों के पास इस तरह के कॉल्स आ चुके हैं. स्कैमर्स लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. वे लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं. आज हम आपको इस तरह के फ्रॉड को पहचानने और इससे बचने के तरीकों के बारे में बताते हैं.

रमन कुमार Nov 03, 2024, 22:02 PM IST
1/5

फोन कॉल

आमतौर पर इस तरह के फ्रॉड फोन कॉल से शुरू होते हैं. स्कैमर्स लोगों को उनका कोई परिचित या दूर का रिश्तेदार बनकर फोन कर सकता है और किसी काम के लिए अर्जेन्ट में पैसे मांग सकता है. इस तरह की कॉल्स पर तुरंत भरोसा न करें. 

 

2/5

जल्दबाजी पैदा करना

स्कैमसर्स अक्सर लोगों पर में फैसला लेने के लिए दबाव डालते हैं. वे ऐसा कह सकते हैं कि अगर आपने तुरंत पैसे ट्रांसफर नहीं किए तो आपको आर्थिक नुकसान होगा या आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. 

 

3/5

स्कीम

लोगों को अपने में जाल में फंसाने के लिए जालसाज ऐसी स्कीम के बारे में भी बता सकते हैं, जिसमें कई चरण होते हैं. फिर वे आपसे पैसों मांगते हैं. यह जानबूझकर किया जाता है, जिससे लोगों को धोखाधड़ी का पता लगाना मुश्किल हो जाता है.

 

4/5

अचानक आई कॉल पर भरोसा न करें

अगर आपको किसी अनजान नंबर से कॉल या कोई ईमेल आए और उसमें आपसे निजी जानकारी या पैसे मांगे जाएं, तो सावधान रहें और भेजने वाले की पहचान की पुष्टि करें. 

 

5/5

संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें

अनजान लोगों से आए ईमेल या मैसेज में दिए गए लिंक्स पर क्लिक न करें. साथ ही अपने सभी अकाउंट्स के लिए मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड बनाएं और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link