SBI PO Vacancy 2024: स्टेट बैंक में बंपर भर्तियां होने जा रही है. यहां प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक की इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.
Trending Photos
State Bank Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 600 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का यह शानदार मौका है, खासकर उन युवाओं के लिए जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार कल, 27 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स आपको यहां मिल जाएगी. इसके अलावा और डिटेल जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन को चेक करना होगा...
आवेदन की लास्ट डेट
SBI PO भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 16 जनवरी 2025 चलेगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. जबकि, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है.
जरूरी योग्यता और वैकेंसी डिटेल
SBI ने कुल 600 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें से 586 पद नियमित और 14 पद बैकलॉग के तहत हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना जरूरी है. जो स्टूडेंट्स फाइनल ईयर में हैं, वे भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
SBI PO भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी.
प्रीलिम्स परीक्षा: ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें 100 अंकों के लिए ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा.
मेन परीक्षा: इसमें 200 अंकों का ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 50 अंकों का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट शामिल होगा.
साइकोमेट्रिक टेस्ट और इंटरव्यू: शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनालिटी प्रोफाइलिंग, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होंगे.
परीक्षा तारीखें और एडमिट कार्ड
प्रीलिम्स परीक्षा 8 और 15 मार्च 2025 को होगी. मेन परीक्षा का आयोजन अप्रैल या मई 2025 में किया जाएगा. प्री और मेन्स दोनों के एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्यता, आईडी प्रूफ और स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर जैसी जानकारी अपलोड करनी होगी. फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी कॉलम और सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें.