NPS vs APY: इन दोनों पेंशन स्कीम में आखिर क्या है अंतर? लेने से पहले जान लें सबकुछ
NPS vs APY: अगर आप भी कोई पेंशन स्कीम लेना चाहते हैं तो आज हम आपको 2 सबसे फेमस पेंशन स्कीम के बारे में बताएंगे कि आखिर इन दोनों में अंतर क्या है. बता दें एनपीएस और अटल पेंशन योजना ये दोनों ही देशभर में काफी पसंद की जा रही है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इन दोनों में कितना अंतर है?
किस स्कीम में कौन कर सकता है निवेश?
NPS पेंशन स्कीम में भारत में रहने वाले के साथ ही एनआरआई भी निवेश कर सकता है. वहीं, अटल पेंशन स्कीम में सिर्फ भारत में रहने वाले ही निवेश कर सकते हैं.
कितना मिलता है रिटर्न?
NPS में लगने वाला पैसा डेट और इक्विटी दोनों में ही लगाया जाता है, जिसकी वजह से इसका रिटर्न बाजार पर निर्भर करता है. वहीं, अटल पेंशन योजना में 8 फीसदी की दर से फिक्सड रिटर्न मिलता है.
कब से कर सकतें हैं निवेश?
कितना मिलता है टैक्स बेनिफिट?
NPS के तहत 2 लाख रुपये तक का टैक्स बेनेफिट हासिल कर सकते हैं जबकि APY के तहत किए गए योगदान पर ऐसा कोई फायदा नहीं मिलता है.
मिनिमम और मैक्सिमम निवेश
एनपीएस में ग्राहक मिनिमम 500 रुपये और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. वहीं, अटल पेंशन योजना में ग्राहक न्यूनतम 1000-5000 रुपये की पेंशन पाने के लिए प्रति माह कम से कम 42 रुपये से लेकर अधिकतम 1,454 रुपये तक निवेश कर सकते हैं.