Photos: इन 15 तस्वीरों से समझिए क्या है यूसीसी की ABCD, क्या बदलेगा.. क्या नहीं?
Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री 6 फरवरी को विधानसभा सत्र में यूसीसी पटल पर रहने वाले हैं. विधानसभा से पास होने के बाद जल्द ही यह कानून बन जाएगा. इसके बारे में ठीक से समझ लीजिए.
What Is Uniform Civil Code: इस समय देश में समान नागरिक संहिता की जबरदस्त चर्चा है. उत्तराखंड विधानसभा में इसे जल्द ही रखा जाएगा. वहां से पास होते ही उत्तराखंड में UCC कानून लागू हो जाएगा.
धामी कैबिनेट बैठक के बाद बताया गया कि ड्राफ्ट को विधानसभा में पेश किया जाएगा और इसे कानून का रूप दिया जाएगा. आइए इसके बारे में तस्वीरों के जरिए समझते हैं कि यूसीसी में क्या क्या है.
असल में यूसीसी के ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए 27 मई 2022 को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया था.
UCC ड्राफ्ट में शादी, तलाक, विरासत, गोद लेने और अन्य मामलों से संबंधित सभी धार्मिक समुदायों के लिए समान कानून शामिल हैं.
विधानसभा से पास होने के बाद जल्द ही यह कानून बन जाएगा.
इसके बारे में ठीक से समझ लीजिए.
UCC राज्य में सभी नागरिकों के लिए समान विवाह, तलाक, भूमि, संपत्ति और विरासत कानूनों के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करेगा.
चाहे उनका धर्म कुछ भी हो.
यूसीसी लागू होने पर उत्तराखंड आजादी के बाद इसे अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.
गोवा में पुर्तगाली शासन के समय से ही यूसीसी लागू है.