क्या है जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस, कैसे बिना पैसे के एक्टर सोनू सूद बढ़ा रहे हैं लोगों की कमाई ? खाली जेब वालों की भी भर जाती है तिजोरी
Sonu Sood Business: एक्टर सोनू सूद जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, उससे ज्यादा चर्चा उनके सोशल वर्क की होती है. रोज उनके घर के बाहर लोगों की लाइन लगी होती है. उसने मदद मांगने वालों का तांता लगा होता है.
Sonu Sood Zero Investment Business Idea
Sonu Sood Zero Investment Business Idea: एक्टर सोनू सूद जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, उससे ज्यादा चर्चा उनके सोशल वर्क की होती है. रोज उनके घर के बाहर लोगों की लाइन लगी होती है. उसने मदद मांगने वालों का तांता लगा होता है. कोविड के समय एक्टर से मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने और उनकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों को आर्थिक रूप से भी काफी मदद की. इसके बाद से वो लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं. आर्थिक तौर पर लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उन्होंने एक खास ऐप ट्रैवल यूनियन लॉन्च (Travel Union App Launch) किया है.
क्या है इस ऐप में खास
इस ऐप की मदद से ट्रैवल से जुड़े सभी काम होते हैं. होटल बुकिंग से लेकर रेल, बस, कैब , फ्लाइट टिकट की बुकिंग आदि. इस ऐप की मदद से सोनू सूद ने लोगों को जीरो निवेश के साथ कमाई का मौका दिया. ट्रैवल के बिजनस में लगे लोगों को अपनी कमाई बढ़ाने का मौका दिया. अगर कोई ट्रैवल एजेंट का बिजनस शुरू करना चाहता है तो इसकी मदद से जीरो निवेश में अपना बिजनस (Zero Investment Business Idea) शुरू कर सकता है.
जीरो निवेश में बिजनेस शुरू करने का मौका
सोनू सूद के इस बिजनेस मॉडल में उन्होंने लोगों को जीरो निवेश के साथ कमाई का मौका दिया. हालांकि, आपको कंप्यूटर या लैपटॉप, मोबाइल, इंटरनेट इस तरह की चीजों पर निवेश करना होगा. इससे जुड़ने के लिए लोगों से कोई फीस नहीं ली जाती है. आप इससे साथ जुड़कर कमाी कर सकते हैं. अब आपको बताते हैं कि ये जीरो इन्वेस्टमेंट क्या होता है ?
क्या होता है जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस
जीरो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस, ऐसा कारोबार होता है जिसे शुरू करने के लिए आपको मोटी रकम या मोटे निवेश की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि इस बिजनेस में आपको समय, मेहनत, कौशल, शिक्षा पर जोर देना होता है. इसके अलावा कुछ ज़रूरी उपकरणों की ज़रूरत होती है. ये उपकरण पहले से ही आपके पास हो सकते हैं या थोड़े से निवेश के साथ मिल सकते हैं.
जीरो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आइडिया
जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस के जरिए आप छोटी या न के बराबर लागत से कमाई कर सकते हैं. इस तरह से बिजनेस मॉडल में आपको बहुत निवेश या अधिक पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है. इस जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस के कई आइडिया है, जिसे आप अपना सकते हैं, जैसे ट्यूशन या कोचिंग क्लास, इवेंट या वेडिंग प्लानर, कुकिंग क्लास, ड्राइविंग स्कूल या कैब सेवा, खाद्य-पान कारोबार, फ़िटनेस सेंटर, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, सहबद्ध विपणन, यूट्यूब पर वीडियो बनाना, फ़िफ़र प्लेटफ़ॉर्म पर काम करना आदि.