शनि-बृहस्पति आपस में टकराए तो क्या होगा अंजाम? वैज्ञानिकों ने बता दिया पूरा मंजर

अंतरिक्ष अनंत रहस्यों से भरा हुआ है. सौरमंडल के हर ग्रह की अपनी-अपनी खासियतें हैं. किसी पर जीवन है तो किसी पर तापमान इतना ज्यादा है कि एक सेकंड के अंदर जान चली जाए. कोई गैस से बना हुआ है तो किसी के चारों तरफ रिंग बनी हुई है. सौर मंडल के दो बाहुबली ग्रह हैं बृहस्पति और शनि. ये दोनों ही ग्रह गैस से बने हैं. लेकिन अगर ये दोनों ग्रह आपस में टकरा जाएं तो क्या होगा. चलिए जानते हैं.

रचित कुमार Sep 26, 2024, 16:00 PM IST
1/6

एस्ट्रोफिजिसिस्ट डॉ एलिस्टर गन ने खगोलीय घटना के नतीजों के बारे में बताया है. उनकी मानें तो इन दोनों ग्रहों का ऑर्बिटल डायनैमिक्स कुछ इस तरह का है कि इन दोनों का टकराना असंभव है. लेकिन फिर भी अगर ऐसा होता है तो यह देखना जरूरी होगा कि दोनों कितनी तेजी से और किस एंगल से टकराए हैं. 

2/6

अगर दोनों ग्रह आमने-सामने से टकराए तो दोनों गैस प्लैनेट्स का मर्जर हो जाएगा यानी दोनों एक दूसरे में समा जाएंगे. इसमें ना तो उनके किसी मटीरियल का नुकसान होगा और ना ही गैस या ठोस सतह पर.

3/6

  लेकिन अगर तेज गति से और आमने-सामने की टक्कर में दोनों कोर के आपस में मिल जाने पर ज्यादातर गैस नष्ट हो सकती है. बहुत तेज रफ्तार से टकराने पर दोनों ग्रह पूरी तरह से विखंडित व नष्ट हो जाएंगे.

4/6

लेकिन अगर आमने-सामने की टक्कर नहीं होती है तो नतीजे अलग होंगे. उदाहरण के तौर पर अगर दोनों की कोर पूरी तरह से बच जाती है तो उनकी काफी गैस अंतरिक्ष में फैल जाएगी लेकिन दोनों ग्रह आपस में मर्ज नहीं होंगे. 

5/6

अगर ग्रहों के कोर एक एंगल पर टकराते हैं तो ग्रह मर्ज हो सकते हैं या नहीं भी लेकिन सभी मामलों में गैस एनवलप की एक बड़ी मात्रा नष्ट हो जाएगी.

6/6

बहुत ज्यादा तिरछी टक्करों से ग्रहों को कोई परेशानी नहीं होगी और दोनों ही ग्रह बिना किसी मास के नुकसान के लगभग समान कक्षाओं में घूमते रहेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link