WhatsApp अकाउंट कभी नहीं होगा Hack! बस जान लीजिए ये 5 तगड़ी Tricks

WhatsApp Tips And Tricks: WhatsApp हमारे चैट को आसान बनाता है, लेकिन कनेक्ट रहने के साथ-साथ अपने अकाउंट की सुरक्षा भी जरूरी है. व्हाट्सएप पर स्कैम्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अपने अकाउंट को प्रोटेक्टिड रखना भी जरूरी हो जाता है. आज हम आपको 5 आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी चैट और अकाउंट ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी...

मोहित चतुर्वेदी Mon, 08 Jul 2024-2:42 pm,
1/5

Enable two-step verification

इसे अपने अकाउंट के लिए एक दरवाजे के रखवाले की तरह समझें. दो-स्टेप वेरिफिकेशन एक नई डिवाइस पर व्हाट्सएप के साथ अपना नंबर रजिस्टर करते समय SMS वेरिफिकेशन कोड के अलावा छह अंकों का पिन मांगकर सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है.

2/5

fingerprint/face ID lock active

अपनी चैट को किसी झांकने वाले के लिए खुला ना छोड़ें. अपने फोन पर फिंगरप्रिंट या फेस आईडी लॉक फीचर को चालू करें ताकि आपका फोन अनलॉक हो जाने पर भी कोई दूसरा व्हाट्सऐप को एक्सेस न कर सके. ये खासकर तब बहुत काम आता है जब आप अक्सर अपना फोन कहीं रखकर भूल जाते हैं.

3/5

जानकारी को सुरक्षित रखें

हर किसी को आपकी 'आखरी बार देखा गया' या प्रोफाइल तस्वीर देखने की जरूरी नहीं है. अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को देखें और यह सेट करें कि आपकी प्रोफाइल जानकारी, स्टेटस अपडेट और 'आखरी बार देखा गया' को कौन देख सकता है. सिर्फ अपने कॉन्टेक्ट्स तक या पूरी तरह छिपाने पर विचार करें ताकि आपकी प्राइवेसी बनी रहे.

4/5

फिशिंग लिंक से बचें

ईमेल की तरह, व्हाट्सऐप मैसेज में भी शातिर लोग आपको धोखे से लिंक क्लिक करवाने की कोशिश कर सकते हैं. किसी अनजान नंबर से आए मैसेज या फिर जल्दबाजी में करवाने वाले काम या बहुत फायदे वाली डील वाले मैसेज से सावधान रहें. अगर कोई मैसेज संदिग्ध लगे तो उसमें दिए गए लिंक को क्लिक ना करें और उस नंबर को रिपोर्ट करने पर विचार करें.

5/5

जुड़े डिवाइस देखें

आपका अकाउंट कहां-कहां चला है, इस पर नजर रखना जरूरी है. व्हाट्सऐप आपको यह देखने की सुविधा देता है कि आपके अकाउंट में इस वक्त कौन-कौन सी डिवाइस लॉग इन हैं. अगर आपको कोई अनजान डिवाइस दिखे तो आप उसे रिमोटली लॉग आउट कर सकते हैं ताकि कोई अनधिकृत व्यक्ति इसका इस्तेमाल ना कर सके. खासकर किसी पब्लिक कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के बाद अपने जुड़े डिवाइस को समय-समय पर देखने की आदत डालें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link