WhatsApp कॉल से भी ट्रैक हो सकती है आपकी लोकेशन, बचने के लिए दबा दें ये वाला बटन
WhatsApp Call Track Location: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. यूजर्स इसका इस्तेमाल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के लिए करते हैं. लेकिन, क्या जानते हैं कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए यूजर की लोकेशन ट्रैक हो सकती है. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता. लेकिन, परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको इसको बंद भी कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
इंटरनेट कनेक्शन
व्हाट्सएप से कॉल करने के लिए लोगों को सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. व्हाट्सऐप कॉल दो डिवाइस को सीधे जोड़ देती है. इसके बाद आसानी से अपने से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं.
लोकेशन ट्रैक
लेकिन, व्हाट्सएप कॉल से यूजर की लोकशन भी ट्रैक हो सकती है. इसको रोकने के लिए व्हाट्सएप का प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल्स फीचर काम आता है. यग कॉल को व्हाट्सऐप सर्वर के रास्ते भेजता है, जिससे सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जुड़ जाती है.
व्हाट्सएप कॉल
अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप कॉल के दौरान कोई आपकी लोकेशन ट्रैक न सके तो आप इस फीचर को ऑन कर सकते हैं. ऑनलाइन प्राइवेसी के लिए इस फीचर को ऑन करना समझदारी भरा कदम हो सकता है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
कैसें करें इनेबल?
व्हाट्सऐप खोलें और ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें. फिर सेटिंग्स के बाद प्राइवेसी और फिर एडवांस्ड ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल्स का ऑप्शन मिलेगा. इसको ऑन कर दें.
फीचर का फायदा
इस फीचर को इनेबल करने से आपका आईपी एड्रेस कॉल के दौरान दूसरे व्यक्ति से छिपा रहेगा, जिससे कोई आपकी लोकेशन का पता नहीं लगा पाएगा. हालांकि, इससे कभी-कभी कॉल की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है, क्योंकि कॉल अब सीधे डिवाइस के बीच नहीं बल्कि व्हाट्सएप सर्वर से कनेक्ट होगी.