अगर दिखें ये 5 साइन तो हो जाएं सावधान, WhatsApp स्कैम का हो सकते हैं संकेत
WhatsApp Scam: व्हाट्सएप एक बहुत की पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. लेकिन, यह ऐप स्कैमर्स से भी अछूता नहीं रहा है. स्कैमर्स अक्सर लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं. इसलिए, व्हाट्सएप पर आने वाले मैसेजेस को सावधानी से पढ़ना बहुत जरूरी है. हम आपको व्हाट्सएप के जरिए होने वाले स्कैम्स का पता लगाने के आसान तरीके बताते हैं. इससे आपको खुद को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.
अज्ञात नंबर
अगर कोई अज्ञात नंबर आपको कोई अजीब या संदिग्ध मैसेज भेजता है, तो सावधान हो जाएं. साथ ही अगर कोई आपको आसानी से पैसा कमाने या किसी बड़ी जीत का ऑफर देता है, तो भी सावधान हो जाएं. यह भी एक स्कैम हो सकता है.
पर्सनल डिटेल्स मांगना
व्हाट्सएप पर अगर कोई व्यक्ति आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर, ओटीपी, पासवर्ड या अन्य जानकारी मांगता है तो सावधान हो जाएं. कभी भी किसी अजनबी के साथ पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें.
लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें
किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें. यह हो सकता है कि वह आपको किसी खतरनाक वेबसाइट पर ले जाए. इससे स्कैमर्स आपके व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं.
ग्रामर और स्पेलिंग की गलतियां
स्कैमर्स अक्सर जल्दबाजी में मैसेज लिखते हैं, जिसके कारण उनमें ग्रामर और स्पेलिंग की गलतियां हो सकती हैं. अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से मैसेज आए तो उसकी ग्रामर और स्पेलिंग की गलतियों पर ध्यान दें.
अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
अगर आपको किसी कंपनी या संगठन से कोई मैसेज मिलता है, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी की पुष्टि करें. हो सकता है कि कोई स्कैमर आपको किसी कंपनी के नाम पर मैसेज करे और आप उसके झांसे में आ जाएं.