WhatsApp Trick: एक ही नंबर से चलेंगे दो फोन में व्हाट्सएप, फटाफट जानिए ये गजब Trick

WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. चाहे व्यक्तिगत चैट हो या काम से जुड़े संदेश, लोग हर काम के लिए WhatsApp पर निर्भर करते हैं. जिन लोगों के पास एक से ज्यादा डिवाइस होते हैं, उनके लिए सभी डिवाइसों पर एक ही WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है. यहीं पर WhatsApp का Linked Devices फीचर काम आता है, जिससे आप आसानी से एक ही अकाउंट को कई डिवाइसों जैसे दूसरे फोन, टैबलेट या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह प्रक्रिया काफी आसान है, लेकिन यूजर्स को कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि सभी डिवाइस सही तरीके से लिंक हो जाएं....

1/5

क्या है Linked Devices फीचर?

WhatsApp के 'Linked Devices' फीचर की मदद से आप एक ही अकाउंट को एक साथ चार और डिवाइसों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर के लिए आपके मुख्य फोन का इंटरनेट से जुड़ा रहना जरूरी नहीं है. इसका मतलब है कि आप अपने फोन के बंद होने या इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर भी अपने लिंक किए गए डिवाइसों पर मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो कई डिवाइसों पर काम करते हैं या जिनको फोन और लैपटॉप या टैबलेट दोनों पर WhatsApp का इस्तेमाल करना होता है. लेकिन याद रखें कि सभी डिवाइसों में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए, नहीं तो कुछ समस्याएं आ सकती हैं.

2/5

दो मोबाइल पर कैसे चलाएं व्हाट्सएप?

अपने प्राइमरी फोन पर WhatsApp खोलें. स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स खोलें. मेन्यू से Linked Devices ऑप्शन चुनें. Linked Devices सेक्शन में जाकर, Link a Device ऑप्शन पर टैप करें. इससे QR कोड स्कैनर एक्टिवेट हो जाएगा. अब अपने दूसरे फोन पर जाएं और अगर WhatsApp इंस्टॉल नहीं है तो उसे इंस्टॉल करें. ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे खोलें. 

3/5

लैपटॉप पर कैसे लिंक करें व्हाट्सएप?

अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर कोई वेब ब्राउज़र खोलें और web.whatsapp.com पर जाएं. आपको स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा. अब अपने मुख्य फोन पर WhatsApp ऐप पर वापस जाएं. ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करके Linked Devices सेक्शन खोलें. Linked Devices सेक्शन में, Link a Device चुनें. फिर, अपने फोन का इस्तेमाल करके WhatsApp वेब पेज पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें. QR कोड स्कैन होने के बाद, आपके WhatsApp चैट्स वेब वर्जन के साथ सिंक हो जाएंगे, और आप अपने लैपटॉप पर WhatsApp का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं.

4/5

इन बातों का रखें ध्यान

Linked Devices का इस्तेमाल करने के लिए आपके मुख्य फोन का इंटरनेट से जुड़ा होना जरूरी है, लेकिन आपके दूसरे डिवाइस इंटरनेट से बिना जुड़े भी काम करेंगे. आप एक ही WhatsApp अकाउंट को एक साथ चार डिवाइसों से लिंक कर सकते हैं. यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो एक साथ कई डिवाइसों पर काम करते हैं.

5/5

हटा भी सकते हैं डिवाइस

हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने डिवाइस को सिर्फ उन्हीं डिवाइसों से लिंक करें जिन पर आप भरोसा करते हैं. अगर आप किसी डिवाइस से WhatsApp को लिंक करना नहीं चाहते हैं, तो आप उसे Linked Devices सेक्शन से हटा सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link