एक फिल्म देखकर डिप्रेशन में चले गए थे सिंगर, ले ली थी दवाओं की ओवरडोज; डॉक्टर ने दी थी सलाह- `भाई `रांझणा` तो बिल्कुल मत देखिओ..`

Badshah Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी परेशानियों का सामना किया और उससे बाहर निकले. आज हम आपको एक ऐसे ही फेमस सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एंग्जायटी और डिप्रेशन का सामना किया. खुद को संभाला और इससे बाहर निकले. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वो एक फिल्म देखने के बाद एंग्जायटी और डिप्रेशन का शिकार हुए थे, जिसके चलते उन्होंने दवाओं का ओवरडोज ले लिया था और डॉक्टर ने उनको बड़ी अजीब सी सलाह दी थी.

वंदना सैनी Tue, 19 Nov 2024-8:41 am,
1/6

एंग्जायटी और डिप्रेशन के शिकार फिल्मी सितारे

आज के समय में एंग्जायटी और डिप्रेशन की समस्या आम सी हो गई है. ऐसे कई फिल्मी सितारे हैं जो इस परेशानी का सामना कर रहे हैं या इससे लड़ कर बाहर निकले हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही टॉप सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि एक फिल्म देखने के बाद उनको एंग्जायटी और डिप्रेशन हो गया था. जिससे बचने के लिए उन्होंने दवाओं का ओवरडोज ले लिया था और डॉक्टर ने उनको ऐसी सलाह दी थी. 

2/6

कौन है ये बॉलीवुड का फेमस सिंगर?

इस सिंगर का नाम आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस है. इनके गानों को खूब पसंद किया जाता है. उनका काफी शानदार फैन फॉलोइंग है. इस सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में की थी, जब उन्होंने यो यो हनी सिंह के साथ हिप हॉप ग्रुप 'माफिया मुंडेर' में काम करना शुरू किया था. उनको इंडस्ट्री में 18 साल हो चुके हैं और वो अब तक कई हिट गाने गा चुके हैं. हम यहां बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और रैपर बादशाह की बात कर रहे हैं, जो आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

3/6

जब बादशाह हो गए थे डिप्रेशन का शिकार

आज के टाइम पर बादशाह बहुत फेमस है और वो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन उनकी लाइफ में एक ऐसा भी वक्त आया था जब वो डिप्रेशन जैसी परेशानी का शिकार हो गए थे. उन्होंने एक मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू में इस मुश्किल समय के बारे में बताते हुए बताया था, 'मैंने फिल्म 'लुटेरा' देखी और उसके बाद मुझे डिप्रेशन हो गया. मुझे एंग्जायटी का सामना करना पड़ा. मुझे एंग्जायटी अटैक आने लगे. मैंने दवाइयों की ओवरडोज ले ली थी. इसके बाद मैंने तुरंत अपने डॉक्टर को फोन किया'. 

4/6

डॉक्टर ने दी थी रांझणा फिल्म न देखने की सलाह

बादशाह ने आगे बताया, 'मैंने उनको फोन लगाकर बताया कि मुझे बहुत परेशानी हो रही है, क्योंकि फिल्म 'लुटेरा' देखने के बाद मैं बहुत परेशान हो गया था'. तो उन्होंने मुझसे कहा, 'भाई तू 'रांझणा' तो बिल्कुल मत देखिओ'. बादशाह ने बताया कि उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ को अच्छे से संभाला है. उन्होंने कहा कि एक वक्त को छोड़कर, उन्होंने कभी भी डॉक्टर की सलाह के बिना दवा नहीं ली. बादशाह ने अपने पहले पैनिक अटैक के बारे में बताया कि वे सोने जा रहे थे, तभी अचानक उनकी धड़कनें तेज हो गईं और उन्हें लगा कि दिल का दौरा पड़ने वाला है.

5/6

जब बादशाह को आया था पहला पैनिक अटैक

उन्होंने आगे बताया कि फिर वे बाहर दौड़ने लगे और दो नींद की दवाइयां लीं, फिर सो गए. सुबह पता चला कि ये पैनिक अटैक था. ये उनका पहला पैनिक अटैक था. बादशाह ने बताया कि जब वे इंडिया वापस आ रहे थे, तब भी उनकी एंग्जायटी बनी रही. प्लेन में उन्हें घबराहट हो रही थी और पसीना भी आ रहा था. उनके पास बैठे दूसरे शख्स को ये महसूस हुआ, क्योंकि वो अजीब तरीके से बर्ताव कर रहे थे. फिर उन्होंने गाना लिखना शुरू किया, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिली. जब वे वापस आए, तो उन्हें नींद न आने की परेशानी का भी सामना करना पड़ा. 

6/6

बहन से मांगी मदद, बोले- मुझे बचा लो

बादशाह ने बताया कि जब वो इन चीजों से परेशान हो गए तो उन्होंने अपनी बहन से मदद मांगी और कहा, 'मुझे कुछ हो रहा है, मुझे बचा लो'. फिर वे डॉक्टर के पास गए, जिन्होंने बताया कि उन्हें डिप्रेशन, एंग्जायटी और डिसऑर्डर है. डॉक्टर ने दवाई दी और उन्हें ठीक होने में 6 महीने का समय लगा. बता दें, बादशाह ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें 'डीजे वाले बाबू', 'काला चश्मा', 'सैटरडे सैटरडे', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' जैसे कई और गाने शामिल है. हाल ही में उनका नया गाना 'मोरनी' रिलीज हुआ है. जो फैंस के बीच छाया हुआ है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link