Vande Bharat Sleeper Trains: इन दो शहरों के बीच पटरी पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, तारीख, रूट, स्लीड सब तय
भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए लगातार बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की. तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर लोगों में नया क्रेज बन गया.
वंदे भारत स्लीपर
Vande Bharat Sleeper Trains: भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए लगातार बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की. तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर लोगों में नया क्रेज बन गया. इस ट्रेन की बढ़ती डिमांड और लोकप्रियता के बाद रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत की तैयारी कर ली है. जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेगी. ट्रेन बनकर तैयार है और जल्द ही इसे यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
कब से शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. माना जा रहा है कि 15 अगस्त से इन ट्रेनों का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा. ट्रायल के बाद जल्द ही इस यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कहा कि साल 2029 तक देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की संख्या लगभग 250 यूनिट तक पहुंचाने की प्लानिंग है.
किन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें
रिपोर्स्स की माने तो दिल्ली-मुंबई, दिल्ली कोलकाता जैसे हाई डिमांड वाले रूट पर इन ट्रेनों का तलाया जाएगा. रेलवे की दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट काफी हाईडिमांड वाला है, सालभर इस रूट पर ट्रेनें खचाखच भरी रहती है. इन रूटों पर कंफर्म टिकट मिल पाना जंग जीत लेने जैसा है. ऐसे में इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. माना जा रहा है कि रेलवे सबसे पहले दिल्ली-मुंबई रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन करेंगी. हालांकि रेलवे की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किए गए हैं. रेलवे को उम्मीद है कि ये ट्रेनें आने वाले दिनों में राजधानी एक्सप्रेस की जगह ले लेंगी.
क्या होगी स्पीड
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की होगी. ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिसमें 823 बर्थ अलग-अलग क्लास की होगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के आने से लंबी दूरी का सफर आसान हो जाएगा. इसमें 10 कोच थर्ड एसी, चार कोच सेकेंड एसी के होंगे, वहीं एक कोच फर्स्ट एसी का होगा. इस ट्रेन में दो एसएलआर कोच भी होंगे. फिलहाल ट्रेन के किराए को लेकर डिटेल सामने नहीं आई है.
ट्रेन के किराए में हवाई जहज वाली सुविधाएं
इन ट्रेनों में फ्रंट फेशिया डिज़ाइन है. कोच में इंटर कम्युनिकेशन गेट्स और नॉइस इन्सुलेशन है , जिससे बाहर की आवाज केबिन के अंदर नहीं आएंगी. ट्रेन में दिव्यांग नागरिकों के लिए विशेष बर्थ और स्वचालित बाहरी यात्री दरवाजे है. ट्रेन के कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. ट्रेन सुरक्षा कवच लगा है , जो आपात स्थिति में ट्रेन को पुश बटन स्टॉप दबाकर रोका जा सकता है. ट्रेन के टॉयलेट एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए हैं. यह हवाई जहाज में मॉड्यूलर फिटिंग वाले बायो-वैक्यूम टॉयलेट जैसा होगा. एसी फर्स्ट कार में गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी दी गई है. इन ट्रेनों में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड होने पर भी झटके नहीं लगेंगे.