देश की सबसे अमीर फीमेल-सिंगर, जिन्होंने श्रेया घोषाल-सुनिधि चौहान को भी छोड़ा पीछे, टी-सीरीज से है कनेक्शन

इंडियन पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री का कनेक्शन सीधे सीधे बॉलीवुड से है. हिंदी सिनेमा की फिल्मों का क्रेज इसके गानों से ही शुरू होता है. देश की जनता का गानों से हमेशा से ही जुड़ाव रहा है. ऐसे में देश में कई बड़े बड़े सिंगर्स भी हैं जिनके गाने हिट की गारंटी देते हैं. लेकिन क्या आप देश की सबसे अमीर फीमेल सिंगर के बारे में जानते हैं? अगर आप सोच रहे हैं कि सुनिधि चौहान या श्रेया घोषाल हैं तो आप गलत हैं. चलिए बताते हैं कौन है देश की सबसे अमीर सिंगर.

वर्षा Dec 05, 2024, 15:44 PM IST
1/6

टी-सीरीज से है कनेक्शन

इस सिंगर का कनेक्शन टी-सीरीज घराने से है. जी हां, टी-सीरीज जिनका कारोबार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है. ये गाने भी बनाते हैं तो फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं. ये तो देश का सबसे बड़ा म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल है. जो क्षेत्रीय भाषा में भी खूब काम करता है और फेमस है. इसी घराने की लाडली देश की सबसे अमीर फीमेल सिंगर हैं.

2/6

तुलसी कुमार हैं देश की सबसे अमीर फीमेल-सिंगर

ये कोई और नहीं बल्कि तुलसी कुमार हैं. Indiatimes के मुताबिक,  तुलसी कुमार की नेटवर्थ 25 मिलियन डॉलर यानी 210 करोड़ के करीब है. ये आंकड़ा बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स को भी पछाड़ता है. तो चलिए तुलसी से आपको मिलवाते हैं.

3/6

तुलसी कुमार की नेटवर्थ

तुलसी कुमार की नेटवर्थ उनके कामकाज के साथ साथ परिवार के बिजनेस स्टेक की वजह से भी है. तुलसी कुमार का 'टी सीरीज किड्स हट' नाम से यू्ट्यूब चैनल भी है जो स्पेशल बच्चों के लिए कंटेंट बनाते हैं. जिसमें कविताएं और कहानियां शामिल है.

 

4/6

तुलसी कुमार के गाने

तुलसी के करियर की बात करें तो दो दशक बीत गए हैं वह हिंदी सिनेमा में काफी फेमस है. उन्होंने कई हिट फिल्मों के गाने गाए हैं जैसे- भूल भुलैया, रेडी, दबंग, कबीर सिंह, सत्यप्रेम की कथा आदि. उन्होंने तो हिमेश रेशमिया के साथ भी कई हिट दिए हैं जैसे हमको दीवाना कर गए, अक्सर और अफसाना.

5/6

किन सिंगर्स को पछाड़ती हैं तुलसी कुमार

तुलसी कुमार अगर देश की सबसे बड़ी सिंगर है नेटर्थ के मामले तो दूसरे नंबर पर श्रेया घोषाल हैं जिनके नेटवर्थ करीब 180-185 करोड़ बताई जाती है. इसके बाद 100-110 करोड़ की मालकिन सुनिधि चौहान हैं.

6/6

तुलसी कुमार के पति

पर्सनल लाइफ की बात करें तो तुलसी कुमार गुलशन कुमार की बेटी हैं तो भूषण कुमार की सगी बहन हैं. साल 2015 में तुलसी ने हितेन रल्हन संग शादी की. हितेन का लेना-देना फिल्मों से नहीं है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link