Who is IPL 2024 Auctioneer: कौन हैं Mallika Sagar, जो आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर बनेंगी

Mallika Sagar: दुबई में 19 दिसंबर को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में पहली बार एक महिला ऑक्शनर खिलाड़ियों की बोली लगवाती नजर आने वाली हैं. इस लेडी का नाम मल्लिका सागर है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने इसकी पुष्टि कर दी है कि मल्लिका आगामी सीजन की ऑक्शनर रहेंगी. बता दें कि मल्लिका हाल ही में हुए विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के दूसरे सीजन के ऑक्शन में भी ऑक्शनर थीं. इससे पहले वह डेब्यू WPL सीजन में भी ऑक्शनर रही थीं.

शिवम उपाध्याय Dec 19, 2023, 07:24 AM IST
1/5

पहली बार कोई महिला कराएंगी ऑक्शन

आज तक इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ ही कि किसी महिला ने खिलाड़ियों की बोली लगवाई हो, लेकिन IPL 2024 सीजन के लिए पहली बार ऐसा होने जा रहा है. मल्लिका सागर इस ऑक्शन में प्लेयर्स की बोलियां लगवाएंगी.

 

2/5

कौन हैं मल्लिका सागर?

मल्लिका सागर WPL ऑक्शन से पहले कई प्रो कबड्डी लीग में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं. इनके अलावा मल्लिका कई आर्ट ऑक्शन का भी हिस्सा रही हैं. वह 2021 में प्रो कबड्डी लीग में भी ऑक्शनर थीं.

 

3/5

2001 में की थी शुरुआत

मल्लिका ने 2001 में ब्रिटिश ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज में बतौर ऑक्शनर शुरुआत की. वह ऐसा करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला भी बनी थीं.

 

4/5

10 सालों तक रिचर्ड मैडली रहे ऑक्शनर

बता दें कि रिचर्ड मैडली शुरुआती 10 सालों तक इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन के ऑक्शनर रहे थे. इसके बाद ह्यू एडमीड्स ने साल 2018 में रिचर्ड मैडली की जगह आधिकारिक आईपीएल ऑक्शनर के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी.

 

5/5

2022 में हो गया था हादसा

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन ITC गार्डेनिया होटल में हुआ था. इस ऑक्शन में के दौरान ह्यू एडमीड्स तबियत बिगड़ने के चलए फर्श पर गिर गए थे, जिसके बाद मेडिकल स्टाफ उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले गया था. उनकी जगह बचा हुआ ऑक्शन के लिए नेशनल एंकर चारू शर्मा को बुलाया गया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link