कौन है मिथिला पुरोहित? 31 की उम्र में डेब्यू कर मचा दिया बवाल; पहली फिल्म से ही हो गईं सुपर डुपर हिट
Who is Mithila Purohit: फिल्म इंडस्ट्री में लाखों की संख्या में लड़के और लड़कियां अपनी आंखों में स्टार बनने का सपना सजाए कदम रखते हैं, जिनमें से कुछ अपने इन सपनों को पा लेते हैं और कुछ यहां तो घर लौट जाते हैं या जूनियर आर्टिस्ट बनकर रह जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से किया था और अपनी डेब्यू करते हुए वो रातों-रात छा गई और स्टार बन गईं. चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में?
पहली ही फिल्म से मचा दिया धमाल
फिल्म इंडस्ट्री हर साल लाखों युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है, जो स्टार बनने का सपना लेकर यहां आते हैं. इनमें से कुछ अपने सपनों को हकीकत में बदल पाते हैं. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की के बताने जा रहे हैं, जिसने अपने सपने को सच कर दिखाया. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, लेकिन अब वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं और अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बन गईं. चलिए बताते हैं आखिर कौन है ये एक्ट्रेस?
पहली ही फिल्म से जीत लिया दर्शकों का दिल
हम यहां टीवी पर अपनी बेहतरीन अदाकारी से पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मिथिला पुरोहित ने अब भोजपुरी सिनेमा में भी कदम रख लिया है. हाल ही में उनकी फिल्म 'मर्यादा सात फेरों की'. जो हाल ही में Zee Biscope चैनल पर रिलीज हुई. ये मिथिला की पहली फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. मिथिला के अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया. वैसे तो ‘सात फेरे’ की परंपरा सभी को पता है, लेकिन मिथिला ने 'मर्यादा सात फेरों की' में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों को छू लिया.
कौन है मिथिला पुरोहित?
मिथिला पुरोहित राजस्थान की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत हिंदी चैनल इमेजिन टीवी के सीरियल 'मी आजी और साहेब' से की थी. इसके बाद उन्होंने जी टीवी के फेमस शोज 'सपने सुहाने लड़कपन के' और 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' जैसे कई हिंदी सीरियल्स में भी काम किया. इसके अलावा मिथिला ने पंजाबी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई, जिनमें 'वेख बराता चालिया' और 'मिस्टर एंड मिसेज 420' भी शामिल हैं. उनकी शानदार फैन फॉलोइंग है.
मिथिला पुरोहित की पहली भोजपुरी फिल्म
मिथिला की पहली भोजपुरी फिल्म ‘मर्यादा सात फेरों की’ के बारे में बात करें तो ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. आज के दौर में जहां टेक्नोलॉजी का प्रभाव बढ़ रहा है, युवा पीढ़ी शादी के सात फेरों के महत्व को भूलती जा रही है. हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों में सात फेरों का खास महत्व है, लेकिन आज की नई जनरेशन इसके बारे में ज्यादा नहीं जानती. इस फिल्म का मकसद यही है कि युवाओं को सात फेरों और रिश्तों की मर्यादा का महत्व समझाया जाए. अपनी पहली फिल्म की सक्सेस से मिथिला काफी खुश भी हैं.
मिथिला पुरोहित का वर्कफ्रंट
अपनी पहली भोजपुरी फिल्म 'मर्यादा सात फेरों की' के बाद मिथिला पुरोहित MX Player पर एक नई हिंदी वेब सीरीज में नजर आने वाली है, जो जल्द ही रिलीज होगी. इस सीरीज की ज्यादा जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी. इस सीरीज का निर्माण कुणाल किशोर ने किया है और इसका निर्देशन विष्णु शंकर बेलु ने संभाला है. ये एक पारिवारिक और सामाजिक सीरीज है, जिसकी कहानी संदीप स्वारांश ने लिखी है. वहीं, मिथिला के फैंस भी उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.