Manmohan Singh के निधन पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2576610

Manmohan Singh के निधन पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख

Manmohan Singh Death News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मन मोहन सिंह का 26 दिसंबर को देर रात निधन हो गया. उनके निधन से देशभर में शोक का माहौल है. देश के कई बड़े नेता उन्हें श्रृद्धांजलि दे रहे हैं. 

Manmohan Singh के निधन पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख

Manmohan Singh Death News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मन मोहन सिंह के निधन पर दुःख जताया. जयराम ठाकुर ने कहा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर संपूर्ण देश शोकाकुल है. सहजता और सरलता वाले डॉ. मनमोहन सिंह जी का एक अर्थशास्त्री के रूप में भी देश के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. पार्टी तक सीमित न रहकर बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने देश के सभी वर्गों के उत्थान के लिए ईमानदारी से प्रयास किए. इसके लिए उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकसंतप्त परिवार एवं उनके प्रशंसकों को संबल प्रदान करें.

कई वैश्विक नेताओं ने भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. मालदीव और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों सहित दुनिया भर के नेताओं ने आर्थिक प्रगति और कूटनीति में उनके असाधारण योगदान को याद करते हुए संवेदना व्यक्त कीं. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में डॉ. सिंह को अफगानिस्तान के लोगों का एक अटूट सहयोगी और मित्र बताया.

पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश में 2 दिन की छुट्टी का ऐलान

 

करजई ने लिखा, 'भारत ने अपने सबसे शानदार बेटों में से एक को खो दिया है. डॉ. मनमोहन सिंह अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक अटूट सहयोगी और मित्र थे. मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और उनके परिवार, सरकार और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी 'एक्स' पर दुख जताते हुए डॉ. मनमोहन सिंह को दयालु पिता और मालदीव के प्रिय मित्र के रूप में चित्रित किया. नशीद ने लिखा, 'मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मुझे हमेशा उनके साथ काम करना अच्छा लगता था और वह एक दयालु पिता की तरह थे. वह मालदीव के अच्छे मित्र थे'.

 

Trending news