Radhika Merchant Sister: आखिर क्या करती हैं राधिका मर्चेंट की बहन अंजली? खूबसूरती और स्टाइल से देती हैं सभी को टक्कर

Radhika Merchant Sister Anjali Merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग के बाद से दोनों परिवार इंटरनेट पर छाए हुए हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. मुकेश अंबानी और नीता के परिवार के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं. मगर राधिका मर्चेंट की फैमिली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है. बता दें कि राधिका मर्चेंट की बहन का नाम अंजली मर्चंट (Anjali Merchant) है. राधिका के साथ कई मौकों पर उन्हें देखा जा चुका है. आइए जानते हैं अंजली मर्चेंट कौन हैं और वो क्या करती हैं.

गीतू कत्याल Mar 09, 2024, 17:39 PM IST
1/5

कौन हैं अंजली मर्चेंट?

अंजली बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की बेटी और राधिका की बहन हैं. अंजली मर्चेंट ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई में पूरी की है. कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की भी पढ़ाई की.

2/5

क्या करती हैं अंजली मर्चेंट?

एनकोर फार्मास्युटिकल कंपनी में अंजली मर्चेंट निदेशक हैं. इसके अलावा वो खुद का बिजनेस भी चलाती हैं. उनकी कंपनी हेयर स्टाइलिंग और हेयर ट्रीटमेंट से जुड़ा काम करती है, जिसका नाम ड्राईफिक्स है. वो भी राधिका की तरह बढ़िया लाइफ जीती हैं.

3/5

लग्जरी लाइफ

राधिका मर्चेंट की तरह उनकी बहन भी लग्जरी लाइफ जीती हैं. उन्होंने साल 2020 में 'वटली' के फाउंडर अमन मजीठिया से शादी की थी. उनकी शादी की फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों बहन की जोड़ी दिखाई दी थी.  

4/5

खूबसूरती में देती हैं टक्कर

राधिका की तरह उनकी बहन भी बहुत खूबसूरत हैं. साथ ही स्टाइल और फैशन से मामले में भी सभी को टक्कर देती हैं. अंबानी परिवार के कई फंक्शन के दौरान उन्हें स्पॉट किया जा चुका है. 

5/5

बहनों का बोंड

राधिका मर्चेंट का अपनी बहन अंजली के साथ बहुत खास बोंड है. दोनों की कई सारी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर फैन पेज शेयर करते रहते हैं, जिनमें उनका बोंड खास दिखाई देता है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link