21 की उम्र में पहना मिस इंडिया का ताज, 6 साल में दी 16 फ्लॉप; जब नहीं चला फिल्मी करियर तो सुपरस्टार से कर ली शादी
Who Is This Famous Actress: हिंदी सिनेमा में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कई फिल्मों और की बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन बावजूद इसके वो इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाईं. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के लगभग सभी स्टार्स जैसे संजय दत्त, अजय देवगन और अनिल कपूर के साथ फिल्मों में काम किया, लेकिन अपनी पहचान कायम न कर रहीं. उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रहीं, जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ एक बड़े सुपरस्टार का हाथ थाम लिया और आज उनके साथ शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं और अपने बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. चलिए जानते हैं कौन ये एक्ट्रेस?
कौन ये एक्ट्रेस?
आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है. लेकिन उनका फिल्मी करियर केवल 6 साल ही रहा. क्योंकि इतने सालों में एक्ट्रेस एक भी हिट नहीं दे पाई. हालांकि, फैंस उनको पहचानते हैं. अपने छोटे से करियर में भी उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की, लेकिन इतने सारे बड़े नामों के साथ काम करने के बावजूद, उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रहीं. बस एक-दो ही फिल्में हिट रहीं.
21 की उम्र में जीता मिस इंडिया का खिताब
हम यहां नम्रता शिरोडकर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. साल 1993 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था उस वक्त उनकी उम्र 21 साल थी. जो उनके लिए एक बड़ा माइलस्टोन था. इस जीत के बाद, नम्रता ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने छठा स्थान हासिल किया. उनकी खूबसूरती और टैलेंट ने उन्हें तेजी से पहचान दिलाई और वे बाद में कई हिट फिल्मों में नजर आईं, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई.
मॉडलिंग में पहचान बनाने के बाद किया डेब्यू
नम्रता शिरोडकर ने मॉडलिंग की दुनिया में अच्छी खासी पहचान बनाने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. वैसे तो उनकी पहली फिल्म 1977 में आई शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ थी, जिसमें वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं. लेकिन नम्रता ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ फिल्म ‘पूरब की लैला और पश्चिम की छैला’ से लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू करने की कोशिश की. हालांकि, ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई. आखिरकार, उन्होंने 1998 में फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ से अपने करियर की शुरुआत की.
6 साल में दी 16 फ्लॉप फिल्में
उसी साल नम्रता ने फिल्म ‘मेरे दो अनमोल रत्न’ में काम किया था. उनकी पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन ये दूसरी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. नम्रता ने अपने 6 साल के करियर में ‘हीरो हिंदुस्तानी’, ‘कच्चे धागे’, ‘आगाज’, ‘अस्तित्व’, ‘अलबेला’ और ‘तेरा मेरा साथ रहे’ जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही हुईं. नम्रता ने अपने 6 साल के करियर में 16 फ्लॉप फिल्में दीं. उन्होंने साउथ फिल्मों में भी किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन वहां भी कुछ ऐसा ही रहा.
साउथ सुपरस्टार से कर ली शादी
साल 2000 में साउथ की फिल्मों में काम करते समय नम्रता की मुलाकात महेश बाबू से हुई, जिन्हें टॉलीवुड का प्रिंस कहा जाता है. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली. दोनों की शादी को 19 साल हो चुके हैं और आज भी दोनों साथ में खुशहाल लाइफ जी रहे हैं. हालांकि, शादी के बाद नम्रता ने अपने फिल्मी करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और घर परिवार की देखभाल में लग गई. दोनों के दो बच्चे हैं.
लग्जरी लाइफ जीती हैं नम्रता शिरोडकर
भले ही नम्रता शिरोडकर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन बावजूद इसके वो काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. नम्रता और महेश बाबू के बच्चों बेटे का नाम गौतम और बेटी का नाम सितारा है. साथ ही नम्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. नम्रता अभी फिल्मी दुनिया में एक्टिव तो नहीं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से लगाया जा सकता है, जो 5 मिलियन से ज्यादा हैं.