Delhi-NCR Weather: धुंध की चादर में ढंकी दिल्ली, AQI 350 के पार, कुछ शहरों में ठंड की 'रेड', नहीं निकली धूप
Advertisement
trendingNow12513577

Delhi-NCR Weather: धुंध की चादर में ढंकी दिल्ली, AQI 350 के पार, कुछ शहरों में ठंड की 'रेड', नहीं निकली धूप

आज का मौसम 14 नवंबर, 2024: पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी ने सर्दी का मौसम शुरू कर दिया है. मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखी गई. बीते कुछ दिनों से गर्मी से जूझ रही दिल्ली में भी हल्की-हल्की ठंड महसूस होने लगी है. आइए जानते हैं देश के मौसम (weather update) का हाल.

Delhi-NCR Weather: धुंध की चादर में ढंकी दिल्ली, AQI 350 के पार, कुछ शहरों में ठंड की 'रेड', नहीं निकली धूप

Delhi ncr experiences temperature Down: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की तरह आज भी सुबह से धुंध छाई हुई है और ठंड (Cold) भी महसूस की जा रही है. कई इलाकों में धुंध और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है. मौसम (weather) की ऐसी हालत की वजह हिमालय क्षेत्र में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. जिसकी वजह से हवा की दिशा पश्चिम से पूर्व की तरफ चलने लगी है, लिहाजा जिससे अब तक पाकिस्तानी साइड के ऊपर जमा प्रदूषण दिल्ली की तरफ आ गया है. ऐसे में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत की हवा की हालत दमघोटू सी हो गई है.

कई जगह एक्यूआई 400 के करीब, स्कूल बंद करने की मांग

दिल्ली-एनसीआर के आसमान में प्रदूषण का स्तर आज बेहद खतरनाक लेवल तक पहुंच गया है. सुबह के समय सबसे ज्यादा पॉल्यूशन देखने को मिला. प्रदूषण से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-सुबह स्मॉग के चलते विजिबिलिटी भी बहुत कम है. एक्यूआई के बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. साथ ही आंखों में जलन होने से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में जहरीली हवा चल रही है, जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है, वहीं बढ़ते प्रदूषण पर स्कूलों को बंद करने की मांग तेज हो गई है 

दिल्ली-एनसीआर में रात के वक्त ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दस दिनों में दिल्ली के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. एक-आधी डिग्री की मामूली गिरावट संभव है. उत्तराखंड और हिमाचल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है. 

बुधवार को सुबह दिल्ली एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में काफी घना कोहरा देखने को मिला. इससे यात्रियों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में आइए जानते हैं गुरुवार के मौसम का हाल. हालांकि बुधवार की तुलना में आज सुबह 5 बजे करीब धुंध और कोहरे से कुछ राहत रही.

हाल हुआ बेहाल

दिल्ली में बुधवार को देश की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई और यह इस मौसम में पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई तथा एक्यूआई 418 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बिहार के हाजीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 417 दर्ज किया गया और यह देश में दूसरा सबसे प्रूदषित खराब स्थान रहा. दिल्ली में यह पहला मौका था जब औसत एक्यूआई 400 के पार गया था. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) का कहना है कि ग्रेप-4 (GRAP-4) लागू करने के लिए आज समीक्षा की जाएगी.

आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में हवा के हाल की बात करें तो सुबह अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 350 के पास रहा. कुछ जगह हवा की गुणवत्ता इससे भी खराब हालत में दर्ज की गई. आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 349 दर्ज किया गया है जो बीते कुछ दिनों से कुछ कम रहा.
अलीपुर 367
आनंद विहार 391
चांदनी चौक 334
द्वारका 308
ITO 367
लोधी रोड 240
नजफगढ़ 347
नरेला 364
ओखला 337
पंजाबी बाग 371
रोहिणी 370
शादीपुर 363

एक्यूआई 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401-450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से अधिक होने पर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

 

दिल्ली में आज का मौसम

उत्तर भारत के कुछ शहरों में ठंड की रेड पड़ी. बुधवार को वहां धूप नहीं निकली. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है. इस वजह से प्रदूषण कम नहीं होगा.

(एजेंसी इनपुट)

Trending news