कौन हैं देश की सबसे अमीर बेटी विधि सिंघवी, ₹4.35 लाख करोड़ के फार्मा साम्राज्य की उत्तराधिकारी, रईसी में ईशा अंबानी को देती हैं मात

Dilip Shanghvi daughter Vidhi Shanghvi: अगर आपसे पूछा जाए कि देश की सबसे अमीर बेटी का खिताब किसके पास है तो अधिकांश लोग धड़ल्ले से उद्योगपति मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी का नाम लेंगे, लेकिन बता दें कि आप गलत हैं.

बवीता झा Dec 31, 2024, 10:13 AM IST
1/7

Who is Vidhi Shanghvi

Who is Vidhi Shanghvi: अगर आपसे पूछा जाए कि देश की सबसे अमीर बेटी का खिताब किसके पास है तो अधिकांश लोग धड़ल्ले से उद्योगपति मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी का नाम लेंगे, लेकिन बता दें कि आप गलत हैं. भले ही मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति हैं, लेकिन दौलत के मामले में उनकी बेटी को 34 साल की विधि सिंघवी ने पछाड़ दिया है.  

 

2/7

फार्मा किंग की उत्तराधिकारी

4.5 लाख करोड़ के सन फार्मा कंपनी के विशाल साम्राज्य की उत्तराधिकारी विधि सिंघवी दिलीप सांघवी की बेटी हैं. भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के संस्थापक दिलीप सांघवी की बेटी एक उभरती हुई बिजनेसवुमन और सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर अपनी पहचान बना रही है.  

 

3/7

कौन हैं दिलीप सिंघवी

 

29 अरब डॉलर यानी करीब 2,46,658 करोड़ रुपये के निजी संपत्ति के मालिक दिलीप सिंघवी  ने 1982 में दस हजार रुपये उधार लेकर सन फार्मा की नींव रखी.  आज उनकी कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 4.35 लाख करोड़ रुपये का है. एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप सिंघवी ने बताया था कि कैसे उनके दोनों बच्चे अब उनके कारोबार को संभाल रहे हैं. उनका बेटा आलोक और बेटी विधि बिजनेस का बढ़ाने में सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे हैं.  

4/7

हेल्थकेयर बिजनेस में बड़ा नाम

सन फार्मा की वाइस प्रेसीडेंट और सन फार्मा की हेड ऑफ कंज्यूमर हेल्थकेयर, न्यूट्रिशियन एंड इंडिया ड्रिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी विधी के पास है.  बीते एक दशक से कंपनी के कामों में सक्रिय विधि लाइम लाइट से दूर रहती हैं. उनके नेतृत्व और व्यावसायिक दृष्टिकोण ने उन्हें हेल्थकेयर बिजनेस में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व बना दिया है.

5/7

विधि सांघवी की योग्यता

  पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल करने वाली विधि ने पढ़ाई पूरी करने के बाद सन फार्मा को ज्वाइंन कर लिया.  दवा उद्योग की जटिलताओं को समझने और कंपनी के लिए रणनीतिक निर्णय के गुर पिता से सीखे. सन फार्मा में मार्केटिंग डिपार्टमेंट से शुरुआत करने वाली विधि और कंपनी की बड़े पदों को संभाल रही है और सन फार्मा की उत्तराधिकारी हैं.  

 

6/7

कंपनी का कारोबार 100 देशों तक पहुंचाया

 

विधि के नेतृत्व में सन फार्मा 100 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. इसकी 43 विनिर्माण इकाइयां उच्च गुणवत्ता और सस्ती दवाइयां बेच रही है.  सिर्फ बिजनेस नहीं विधि सोशल वर्त में भी आगे हैं. उन्होंने मान टॉक्स नामक एक गैर-लाभकारी संगठन की स्थापना की. मेंडल हेल्थ को लेकर ये संस्था लोगों में जागरुकता पैदा करती है और उनकी मदद करती हैं.  

7/7

अंबानी परिवार से भी है रिश्ता

  विधि सिंघवी की शादी गोवा के उद्योगपति विवेक सालगांवकर से हुई है. विवेक पिता के भाई यानी उनके चाचा  दत्ताराज सालगांवकर की शादी मुकेश और अनिल अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर के साथ हुई है. ऐसे में विधि सांघवी मुकेश अंबानी की रिश्तेदार हैं. दौलत के मामले में विधि ईशा अंबानी से आगे है.  Hurun Rich List के मुताबिक ईशा अंबानी का नेटवर्थ  800 करोड़ रुपये है.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link