`भारतीय दामाद क्यों नहीं`...जब विदेशी दामादों पर उठे सवाल तो आनंद महिंद्रा के जवाब ने की सबकी बोलती बंद, जानिए क्या करती हैं दोनों बेटियां ?

Anand Mahindra Daughter: आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियों ने विदेशी लड़कों से शादी की है. जब उनके विदेशी दामादों पर किसी ने सवाल किया तो आनंद महिंद्रा के जवाब ने न केवल उसकी बोलती बंद कर दी, बल्कि सबका दिल जीत लिया.

बवीता झा Jan 03, 2025, 09:03 AM IST
1/7

Anand Mahindra Family

Anand Mahindra Family: महिंद्रा एंड महिंद्रा की कमान संभाल रहे आनंद महिंद्रा अक्सर चर्चा में रहते हैं. अपने पोस्ट और सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने की वजह से वो लोगों से जुड़े रहते हैं. देश के बाकी उद्योगपतियों के मुकाबले लोग आनंद महिंद्रा से खुद को अधिक कनेक्ट करते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनका मोटिवेशनल कोट्स और सोशल मीडिया पर लोगों से इंटरेक्शन है. हालांकि आनंद महिंद्रा की पर्सनल लाइफ के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. आइए जानते हैं आनंद महिंद्रा के परिवार, खासकर उनके दामाद के बारे में... पढ़ें- कौन संभालेगा महिंद्रा के अरबों का कारोबार ? विदेश में रहती हैं आनंद महिंद्रा की बेटियां, नहीं लेती पिता के कारोबार में दिलचस्पी

 

2/7

कौन हैं आनंद महिंद्रा की बेटियां

 

आनंद महिंद्रा की दो बेटियां हैं दिव्या महिंद्रा और आलिक महिंद्रा.  आनंद महिंद्रा की दोनों ही बेटियां विदेश में रहती हैं. पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी तक उन्होंने विदेश में ही की. आनंद महिंद्रा की बड़ी बेटी का नाम दिव्या महिंद्रा है. दिव्या नेअमेरिका के न्यूयार्क में बैचलर​ डिग्री हासिल की है. साल 2009 में ग्रेजुएशन करने के इन्होंने फ्रीलांसर के तौर पर कई बड़े संस्थानों में काम किया है. साल 2016 में इन्होंने वर्व मैग्जीन ज्वाइंन किया और आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं.

3/7

आनंद महिंद्रा की छोटी बेटी

 

आनंद महिंद्रा की छोटी बेटी आलिका महिंद्रा भी न्यूयार्क में रहती हैं. आलिका ने मूवी और फिल्म मेकिंग की डिग्री हासिल की है. उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग, फोटोग्राफी की प्रोफेशनल डिग्री हासिल की है. 

4/7

कौन हैं आनंद महिंद्रा के दामाद

 

आनंद महिंद्रा के दोनों ही दामाद विदेशी है. दिव्या महिंद्रा ने लैटिन अमेरिकन Jorge Zapata से शादी की है. उनके दामाद न्यूयार्क बेस्ड DIAD Architecture के तौर पर काम करते हैं. वहीं आलिका महिंद्रा ने फ्रेंच ब्वॉयफ्रेंड से शादी की है. वो भी न्यूयार्क में रहते हैं. 

5/7

लाइम लाइट से दूर

 

महिंद्रा की बेटियों की लाइफ काफी पर्सनल है, जिसकी वजह से उनके बारे में बहुत जानकारी पब्लिक में मौजूद नहीं है. दोनों ही बेटियों ने भारतीय  छोड़ विदेशी नागरिकों से शादी की, जिसे लेकर काफी चर्चा भी हुई.  दिव्या और आलिका दोनों लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं. 

6/7

विदेशी दामाद पर आनंद महिंद्रा का जवाब

 

विदेशी दामाद को लेकर एक बार सोशल मीडिया पर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से सवाल किया कि आखिर भारतीय दामाद क्यों नहीं ? इस ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने जो कहा, उसने सबका दिल जीत लिया. आनंद महिंद्रा ने कहा कि उन्होंने बेटियों को पूरी आजादी दी है. उन्होंने लिखा कि उनकी बेटियों को अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनने का अधिकार है और उन्हें अपनी बेटियों की पसंद पर गर्व है.  

7/7

विदेशी दामादों से महिंद्रा के कनेक्शन

 

आनंद महिंद्रा के दोनों ही विदेशी दामादों से अच्छे रिलेशन है. उन्होंने कई बार इस बारे में सोशल मीडिया पर भी लिखा है. कभी वो अपने दामादों से साथ बैठकर फुटबॉल मैच देखते हैं तो कभी अपने नातियों और दामाद से बात करने के लिए स्पैनिश सीखते हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link