धर्मेंद्र के साथ उनके फार्महाउस में क्यों नहीं रहती हेमा मालिनी? `ड्रीमगर्ल` को नहीं दूर रहने का मलाल

Hema Malini Dharmendra: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रिश्ते को लेकर तरह तरह की बातें की जाती है. लोग अक्सर सवाल करते हैं कि आखिर हेमा मालिनी पति धर्मेंद्र से दूर क्यों रहती हैं. एक इंटरव्यू में ड्रीमगर्ल ने इन बातों पर रिएक्ट किया था.

वर्षा May 15, 2024, 19:12 PM IST
1/7

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के प्यारे कपल हैं जिन्हें फैंस काफी प्यार देते हैं. दोनों की शादी को 43 साल बीत गए हैं. वैसे तो हेमा मालिनी, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई. लेकिन एक्टर ने अपने परिवार को बखूबी संभाला है. लेकिन एक बात है जो फैंस को दुखी करती है कि आखिर धर्मेंद्र वाइफ से अलग क्यों रहते हैं. एक बार खुद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपने रिश्ते को लेकर रिएक्ट किया था.

2/7

नहीं है दूर रहने का कोई मलाल

'लहरें रेट्रो' को दिए एक पुराने इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने जीने के तौर-तरीके और शादी पर बात की. उन्होंने बताया था कि उन्हें बिल्कुल भी धर्मेंद्र से दूर होने का कोई मलाल नहीं है. वह खुद के साथ हमेशा से बहुत खुश हैं.

3/7

कौन चाहता है भला पति से दूर रहना

हेमा मालिनी ने कहा कि वैसे तो कोई नहीं चाहता कि वह अपने पति से दूर रहे. मगर स्थिति कभी-कभी ऐसी हो जाती है कि इंसान को सब कुछ स्वीकार करना पड़ता है. दूर भी रहना पड़ता और पास भी.

4/7

क्यों दूर रहती हैं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने बताया कि हर औरत अपना पति और अपने बच्चों को हमेशा अपने पास रखना चाहती हैं. हर महिला को एक टिपिकल फैमिली चाहिए होती है. लेकिन उनके केस में चीजें थोड़ी अलग है. यहां ड्रीमगर्ल के कहने का मतलब था कि उन्हें कामकाज और बाकी जिम्मेदारियों के चलते ट्रेवल करना पड़ता है.

5/7

धर्मेंद्र ने हमेशा साथ दिया

ड्रीम गर्ल ने कहा, 'मुझे बुरा नहीं लगता है, इन सब बातों का. न ही शिकायत करती हूं. मैं खुद के साथ भी बहुत खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं. मैंने दोनों की बहुत अच्छे से परवरिश की है. धर्मेंद्र ने हमेशा साथ दिया है. वह हमेशा हमारे साथ ही थे.'

 

6/7

आखिर धर्मेंद्र कैसे पिता है

हेमा मालिनी ये भी बताते हैं कि आखिर धर्मेंद्र कैसे पिता है. उन्होंने बताया कि एक्टर बहुत ही सपोर्टिव फादर हैं. वह बच्चों के फ्यूचर को लेकर काफी सचेत रहते हैं. धर्मेंद्र ही चाहते थे कि बच्चों की शादी जल्दी हो. वह उन्हें कहती थीं कि जब सही समय आएगा तो अच्छे लड़के भी मिल जाएंगे. गुरु मां की कृपा से सब कुछ अच्छा ही हुआ.

7/7

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का रिश्ता

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने साल 1980 में शादी की थी. ये एक्टर की दूसरी शादी थी. मगर धर्मेंद्र प्रकाश कौर को तलाक नहीं देना चाहते थे इसीलिए उन्होंने शादी के लिए धर्म भी बदला था. दोनों के दो बच्चे हुए ईशा और अहाना.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link