क्यों 37 की उम्र में भी `तारक मेहता` की `बबीता जी` हैं कुंवारी? जेठालाल ही नहीं, फैंस की भी जान हैं मुनमुन दत्ता

Munmun Dutta on Marriage : `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` की `बबीता जी` पर सिर्फ जेठालाल ही नहीं उनके लाखों फैंस भी जान छिड़कते हैं. वह काफी पॉपुलर हैं. आइए आज आपको उनकी पर्सनल जिंदगी से रूबरू करवाते हैं. आखिर उनका किस किस से नाम जुड़ा और वह अब तक कुंवारी क्यों हैं.

वर्षा Mar 13, 2024, 22:36 PM IST
1/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी

भला कौन ही होगा, जो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'बबीता जी' से परिचित न हो. जेठालाल जिसका दीवाना है वो कोई और नहीं बल्कि 'बबीता जी' ही हैं. 'बबीता जी' का असली नाम मुनमुन दत्ता हैं. जो पिछले कई सालों से शो में राज कर रही हैं. शो की तरह असल जिंदगी में भी वह काफी ग्लैमरस हैं. हाल में ही वह सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में रही हैं. तो चलिए आज उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाते हैं.

 

2/6

मुनमुन दत्ता की सगाई की खबरें निकली फेक

'बबीता जी' का नाम शो के टप्पू संग जुड़ा. खबरें आईं कि राज अनादकट संग मुनमुन दत्ता का अफेयर चल रहा है. मगर इन खबरों को भी दोनों ने गलत ठहराया था. फिर हाल में ही एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है. लेकिन इन खबरों को भी एक्ट्रेस की टीम ने फेक बताया था.

 

3/6

अरमान कोहली संग जुड़ा था नाम

अक्सर लोग सवाल करते हैं कि आखिर 37 साल की उम्र में भी मुनमुन दत्ता कुंवारी क्यों हैं. आखिर कौन उनकी निजी जिंदगी में हैं. तो बता दें मुनमुन दत्ता अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना ही पसंद करती हैं. मगर एक वक्त था जब उनका नाम एक्टर अरमान कोहली संग जुड़ा था.

4/6

मुनमुन दत्ता और अरमान कोहली

मीडिया रिपोर्ट्स में मुनमुन दत्ता और अरमान कोहली को लेकर तरह तरह की खबरें हुआ करती थीं. कहा तो ये भी गया था कि एक्टर ने मुनमुन के साथ अच्छा नहीं किया था. ऐसे में एक्ट्रेस का प्यार से ही विश्वास उठ गया था. मगर फिर 'बबीता जी' उर्फ मुनमुन ने इन खबरों को फेक बताया था.

5/6

मुनमुन दत्ता ने साफ किया था

इंस्टाग्राम पर लंबा चोड़ा पोस्ट लिखकर अरमान कोहली संग जुड़ रहे नाम पर मुनमुन दत्ता ने साफ किया था कि उन्हें लेकर ये सब खबरें फेक हैं. उनका किसी से कोई अफेयर नहीं है. वह पहले चुप इसलिए थी कि समय के साथ सब गॉसिप्स शांत हो जाएंगे. लेकिन जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो उन्हें खुद आकर ही सब सच बताना पड़ा. उन्होंने साफ साफ अरमान संग रिश्ते को नकारा था.

6/6

क्यों नहीं की शादी

मुनमुन दत्ता के 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में शादी न करने की वजह पर जवाब दिया था.तब उन्होंने कहा था कि उन्हें शादी से पहले करियर में कई चीजें अर्चीव करनी है. ऐसे में अभी उनका शादी का कोई प्लान नहीं है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link