क्यों रतन टाटा को नहीं पसंद थीं बॉलीवुड फिल्में, 1 फ्लॉप फिल्म बनाकर जोड़ लिए थे हाथ, खुद पड़ गए थे एक्ट्रेस के प्यार में
पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. वह कुंवारे थे. मगर एक इंटरव्यू में उन्होंने मोहब्बत की बात कुबूल की थी. साथ ही बॉलीवुड फिल्मों को लेकर भी रिएक्ट किया था. उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों उन्हें हिंदी फिल्में पसंद कम है.
86 साल की उम्र में भी कुंवारे थे रतन टाटा
पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा की जगह को कोई नहीं ले सकता. न ही उस खालीपन को कभी भरा जा सकता है. ऐसे इंसान जिन्होंने बिजनेस में क्रांति ला दी. ऐसे इंसान जो अपनी उदारता और दयालु व्यवहार के चलते दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करते थे. 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाले रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की. मगर 4 बार मोहब्बत जरूर हुई. एक बार तो बॉलीवुड एक्ट्रेस संग भी उनकी दोस्ती परवान चढ़ रही थी लेकिन फिर वही....एक बार इंटरव्यू में रतन टाटा ने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर रिएक्शन दिया था. उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों उन्हें हिंदी फिल्में पसंद कम है.
रतन टाटा को हुआ था प्यार
बिजनेस टायकून रतन टाटा को बेशक हिंदी फिल्में पसंद नहीं थीं लेकिन बॉलीवुड की हीरोइन को वह दिल दे बैठे थे. वो एक्ट्रेस थी अपने जमाने की बेहद ग्लैमरस सिमी ग्रेवाल. जिन्होंने खुद साल 2011 में अपने रिलेशनशिप की बात कुबूल की थी. 'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में सिमी ने बताया था कि वह कुछ वक्त के लिए रतन टाटा संग रिलेशनशिप में थीं.
सिी ग्रेवाल और रतन टाटा का रिलेशनशिप
सिमी ग्रेवाल ने बताया था कि दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था. मगर कुछ वजहों से ब्रेकअप हो गया मगर दोस्ती बरकरार रही. रिपोर्ट्स की मानें तो, रतन टाटा और सिमी का रिश्ता काफी गहरा था. दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन ये कुछ वजहों से मुमकिन नहीं हो पाया. यही दोस्ती थी कि सिमी के शो में रतन टाटा आए थे और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी.
चीन-भारत के युद्ध की वजह से भी अधूरा रह गया रिश्ता
रतन टाटा ने सिमी ग्रेवाल के इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि उन्हें प्यार तो हुआ था लेकिन मुकम्मल न हो सका. उन्हें चार बार प्यार हुआ था. एक बार तो चीन-भारत की जंग की वजह से भी उनकी लवस्टोरी अधूरी रह गई थी. क्योंकि लड़की माता पिता उसे भारत भेजने के पक्ष में नहीं थे.
रतन टाटा को नहीं पसंद थी बॉलीवुड फिल्में
सिमी ग्रेवाल को ही दिए इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड गाने और फिल्मों की बात की थी. एक्ट्रसे ने पूछा था कि आपको किस तरह के गाने पसंद हैं? तब उन्होंने कहा था कि म्यूजिक पसंद हैं. वह कई तरह के गाने सुनते हैं. उन्हें जैज से लेकर क्लासिकल गाने काफी पसंद हैं.
वायलेंट होती हैं हिंदी फिल्में
वहीं जब फिल्मों के बारे में पूछा तो रतन टाटा ने कहा था कि हिंदी फिल्में काफी क्रूर होती हैं. यहां खूब खून खराबा होता है. खून बहाने के लिए इतना कैचअप का इस्तेमाल किया जाता है कि पूरी मुंबई के रेस्टोरेंट में भी नहीं होता होगा. ठीक ऐसे ही वह टीवी भी कम देखते हैं. उनका कहना था कि उनमें सब्र नहीं रहता. वह एक ही समय में 4-5 चैनल देखते हैं.
रतन टाटा ने बनाई थी 9 करोड़ में फिल्म, हो गई थी फ्लॉप
एक समय ऐसा आया था जब रतन टाटा ने फिल्में बनाने का विचार किया. मगर पहली ही फिल्म से उनका मन इतना भर गया कि तभी उन्होंने फिल्मों से हाथ जोड़ लिए. ये थी फिल्म 'ऐतबार'. साल 2004 में आई ये एक थ्रिलर साइकोलॉजिकल मूवी थी जिसमें लीडरोल में जॉन अब्राहम, अमिताभ भच्चन और बिपाशा बसु थे. रतन टाटा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के लिए मेकर्स ने 9.5 करोड़ रुपये बहाए थे और 8 करोड़ का ही फिल्म बिजनेस कर पाई थी.