50 साल बाद भारत में ऐसे दिखेंगे Wifi राउटर, AI ने दिखाई भविष्य की झलक, देखकर चौंक जाएंगे आप

Wifi Router After 50 Years: आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस ने भारत समेत दुनियाभर में अपने पैर जमा लिए हैं, दरअसल AI तकनीक बड़ी ही एडवांस है और ऐसे काम कर सकती है जिनकी कल्पना भी शायद आपने कभी की होगी. आपको बता दें कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद से फ्यूचर की झलक देखी जा सकती है जो प्रिडिक्शन के आधार पर होती है. बता दें कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके आजकल लोग कई तरह के फ्यूचर प्रिडिक्शन कर रहे हैं और इसी क्रम में आज हमने भारत में अगले 50 साल बाद मिलने वाला राउटर के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो हमारे सामने कुछ तस्वीरें आ गई जो बेहद ही हैरान करने वाली हैं.

विनीत सिंह Aug 28, 2023, 17:56 PM IST
1/5

यकीन मानिए ये तस्वीरें देखने में काफी आकर्षक हैं, इनमें दिखाई दे रहे वाईफाई राउटर लाइटिंग से लैस हैं और काफी कलरफुल और यूनीक डिजाइन से लैस हैं. 

2/5

इन तस्वीरों के अनुसार 50 साल बाद वाईफाई राउटर ऐसे ही दिखाई देंगे, इस बात की गारंटी तो नहीं है लेकिन देखने में ये काफी हद तक ऐसे ही नजर आ सकते हैं. 

3/5

भारत में इन वाईफाई राउटर्स का इस्तेमाल आउटडोर्स में भी किया जा रहा है. इमेजेस में काफी कुछ बनावटी भी नजर आता है हालांकि ये तस्वीरें देखने में भविष्य की झलक जरूर देती हैं.  

4/5

यकीन मानिए AI का प्रिडिक्शन किसी को भी हैरान कर सकता है. इस पर विश्वास किया जा सकता है क्योंकि एक तो ये आज भारत में मौजूद वाईफाई राउटर्स से मिलते जुलते दिखाई दे रहे हैं, वहीं इनका डिजाइन भी बेहद ही पोर्टेबल है. 

5/5

भारत में 50 साल बाद जिन वाईफाई राउटर्स को AI ने तैयार करके दिखाया है, उन्हें देखने के बाद आप हैरान ही रह जाएंगे, दरअसल ये बेहद ही हाईटेक नजर आ रहे हैं और इनका डिजाइन काफी हद तक आज मौजूद वाईफाई राउटर्स से मिलता जुलता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link