WiFi राउटर में करें ये बदलाव, इंटरनेट स्पीड को मिल सकता है बूस्टर डोज

WiFi Speed: आज कल लोगों के ज्यादातर काम इंटरनेट की मदद से होते हैं. इसलिए अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए ज्यादातर लोग WiFi लगवाना पसंद करते हैं. लेकिन, कई बार वाई-फाई की स्पीड कम हो जाती है. कई बार ये समस्या WiFi राउटर की सेटिंग्स या उसकी पोजीशन के कारण हो सकती है. लेकिन, राउटर में कुछ बदलाव करके आप इस प्रॉब्लम को दूर सकते हैं. हम आपको कुछ कुछ आसान तरीके बताते हैं, जो आपको वाई-फाई स्पीड बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

रमन कुमार Jan 09, 2025, 05:46 AM IST
1/5

राउटर को सही जगह रखें

वाई-फाई राउटर को दीवारों या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से दूर रखें. दीवारें और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस WiFi सिग्नल को कमजोर कर सकते हैं. राउटर को जमीन से थोड़ा ऊपर रखें ताकि सिग्नल चारों ओर फैल सके.

 

2/5

पावर ऑफ करें

अगर वाई-फाई स्पीड कम हो गई है तो आप राउटर को कुछ देर के लिए पावर ऑफ कर सकते हैं. आप पावर बटन या स्विच के राउटर को बंद कर सकते हैं. ऐसा करने से नेटवर्क रिफ्रेश हो सकता है. 

 

3/5

राउटर को रिबूट करें

राउटर को रिबूट करने से पहले सभी डिवाइस को WiFi से डिस्कनेक्ट कर दें. राउटर को पावर सॉकेट से निकालें और कुछ सेकंड के लिए इंतजार करें. इसके बाद फिर से राउटर को पावर सॉकेट में लगाएं और सभी डिवाइस को दोबारा कनेक्ट करें. 

 

4/5

WiFi एक्सटेंडर

आप WiFi एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके घर के कुछ हिस्सों में वाई-फाई सिग्नल कमजोर है तो आप वाई-फाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल करके कवरेज को बढ़ा सकते हैं. 

 

5/5

राउटर की रेंज

राउटर और आपके डिवाइस के बीच की दूरी वाई-फाई की स्पीड को प्रभावित करती है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आपका डिवाइस राउटर की रेंज में होना चाहिए. डिवाइस जितना राउटर के पास होगा स्पीड उतनी ज्यादा अच्छी आएगी. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link