विंटर्स में लड़कियां अपने लुक को करें एनहान्स, वेस्टर्न वियर के साथ पहनें ये 5 बूट्स
Winter Boots For Girls: मार्केट में लड़कियों के लिए इतने अलग-अलग फैशनेबल आउटफिट्स हैं कि वो कंफ्यूज हो जाती हैं कि क्या पहनें. अब चाहे वो विंटर हो या समर सीजन हर मौसम में उनके लिए ढेरों फैशन के ऑप्शन रहते हैं. सर्दी का मौसम आ ही गया है इसमें कई महिलाओं को समझ नहीं आ रहा होगा कि वो किस ड्रेस के साथ किस तरह के बूट्स पहने जो उनके ऑउटफिट के साथ मैच भी हो जाए और उनके पैरों को गर्म भी रखें. आज आपको बताते है कि आप कैसे बना सकती है अपने विंटर लुक को हॉट और अट्रैक्टिव. आइए जानते हैं कि आप कौन-कौन बूट्स ट्राई कर सकती हैं.
नी हाई बूट्स
नी हाई बूट्स महिलाओं में पहने जाने वाले सबसे पॉपुलर बूट्स हैं. इसकी एक वजह ये भी हैं कि महिलाएं सर्दियों में शॉर्ट ड्रेस और उसके साथ ट्रेंच कोट पहनना बेहद पसंद करती है ठंड से बचने और अपने लुक को और भी ज्यादा क्लासी और एलीगेंट बनाने के लिए वो नी हाई बूट्स पहनती हैं ये आपकी घुटनों से उपर आराम से आ जाते हैं इसी तरह आप फैशन भी कर लेती हैं और ठंड से भी बच जाती हैं.
साइबेरियन बूट्स
साइबेरियन बूट्स ज्यादातर बर्फ वाली जगहों पर पहनने जाते हैं. अगर आप कहीं हिल स्टेशन जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप तुरंत इसे अपने बैग में रख लें क्योंकि ये बूट्स आपके विंटर लुक के साथ- साथ आपकी ड्रेस से एक दम परफेक्ट मैच होते है. ये बूट्स ग्रिपिंग के लिए ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि पहाड़ों में गिरने का खतरा ज्यादा होता है, इसलिए ये मजबूत माने जाते हैं. इसका फेदर डिजाइन आपकी ड्रेस के साथ बहुत अट्रैक्टिव लगता है.
चेल्सी बूट्स
चेल्सी बूट्स को आप बॉडीकॉन और एंकल लेंथ जैसी ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं. इस बूट्स में मीडियम हील्स होती है जो महिलाओं की हाइट और उनके ड्रेस के लुक को एनहान्स करती हैं. आप इस बूट्स को किसी भी ऑउटफिट जैसे प्रोफेशनल, कैजुअल, बोल्ड लुक के साथ आसानी से पहन कर फ्लॉन्ट कर सकती हैं.
हील्ड बूट्स
हील्ड बूट्स को किसी भी तरह के ऑउटफिट के साथ वियर कर सकते हैं चाहें वो वेस्टर्न, प्रोफेशनल या फिर कैजुअल ही क्यों न हो ये हर किसी ड्रेस पर जचते हैं. इनकी खासियत ये है कि दिखने में बेहद सिंपल, लेकिन उतने ही अट्रैक्टिव लगते हैं. इसमें कई तरह के कलर और डिजाइन बाजार में मिलते हैं. ये लेदर से बनाए जाते हैं और काफी शाइन भी करते हैं.
सवेल्ट रेन बूट्स
सवेल्ट रेन बूट्स विंटर सीजन के लिए बेस्ट चॉइस है आप इसको शॉर्ट ड्रेस और टाइट जेगिंग्स या जींस के साथ पहन सकती हैं अगर आप इसके साथ ट्रेंच कोट, मफलर या फिर लेदर जैकेट वियर करेंगे तो काफी बोल्ड और क्लासी लुक आएगा. इस तरह के बूट्स में शाइन बहुत ज्यादा होती हैं जो महिलाओं और नोटिस करने वालों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है.