तबाही के बाद धरती पर बचे इंसानों का पेट भरेगा ये गोदाम, बीजों का खजाना रखा है यहां

Svalbard Seed Vault: दुनिया में तबाही आए और उसमें सब खत्‍म हो जाए तो भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो बची रह सकती हैं. इनमें से एक स्‍वालबार्ड सीड बैंक. यहां दुनिया भर के बीज एक खास मकसद के साथ सुरक्षित रखे गए हैं.

श्रद्धा जैन Jan 05, 2025, 12:33 PM IST
1/7

Biggest Seed Bank in the World: दुनिया में तबाही की ढेरों खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. सच में तबाही आ जाए और धरती पर सब कुछ बर्बाद हो जाए तो क्‍या होगा, ये सवाल आना आम बात है. यदि ऐसा वाकई में हो जाए और धरती पर बचे हुए इंसानों का पेट भरने के लिए भी इंतजाम किया गया है. नॉर्वे के स्‍वालबार्ड में एक ऐसी जगह है जहां दुनिया भर से लाकर विभिन्‍न प्रकार के बीज इकट्ठा किए गए हैं, जो तबाही के बाद इंसान का पेट भरेंगे.

2/7

बीजों की तिजोरी

दुनिया के आखिरी कोने में स्थित यह बीजों की तिजोरी बेहद खास है. यहां पृथ्‍वी पर मौजूद सभी बीजों की कुछ मात्रा रखी गई है इसलिए इसे सीड बैंक या सीड वॉल्‍ट कहा जाता है. यह सीड बैंक नॉर्वे के स्वालबार्ड द्वीपसमूह में स्थित है, जो उत्तरी ध्रुव से लगभग 1,300 किलोमीटर दूर है. 

3/7

बीजों की हर वैरायटी मौजूद

साल 2008 में बनकर तैयार हुए इस अंडरग्राउंड गोदाम में दुनिया भर के फसल पौधों के 4.5 मिलियन बीजों को संरक्षित किया गया है. यदि प्राकृतिक आपदाओं, युद्ध, जलवायु परिवर्तन जैसे किसी भी कारण से बीज की कोई वैरायटी धरती से खत्‍म हो जाए तो भी वह इस सीड बैंक में किसी इंश्‍योरेंस की तरह रखे हैं.

4/7

बीज जमा करने के लिए करना पड़ता है एग्रीमेंट

सीड वॉल्ट वेबसाइट के अनुसार यह सीड वॉल्ट एक पहाड़ के अंदर 100 मीटर से अधिक गहराई में चट्टान की परतों के नीचे स्थित है. ताकि प्राकृतिक आपदा का असर भी इस सीड वॉल्‍ट पर ना हो. साथ ही यहां बीज जमा करने वाले देश या संस्‍था को नार्वेजियन कृषि और खाद्य मंत्रालय के साथ समझौता करना पड़ता है कि इस सीड वॉल्‍ट में रखे बीज बॉक्‍स और कंटेनर को नहीं खोला जाएगा.

5/7

दुनिया का सबसे बड़ा बीजों का भंडार

स्वालबार्ड सीड वॉल्ट दुनिया का सबसे बड़ा बीज बैंक है. इसमें रखे बीज अनंत काल तक सुरक्षित रहें इस मकसद से इसे बेहद खास तरीके से बनाया गया है और इसकी सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी की गई है. इसके लिए सीड वॉल्ट में एक अतिरिक्त कूलिंग सिस्टम है जो बीज भंडारण तापमान को शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे रखने में मदद करता है. साथ ही सीड वॉल्ट में बिजली सप्‍लाई बाधित ना हो इसके लिए सीड वॉल्ट जनरेटर से लैस है.

6/7

स्‍वालबार्ड सीड बैंक में भारत ने भी जमा किए हैं बीज

इस सीड वॉल्‍ट में बीज रखने वालों में भारत आगे है. भारत ने अपनी फूड सिक्योरिटी को पुख्ता करने के लिए बड़ा योगदान दिया है. सीड वॉल्ट में रखे कुल बीजों का 15% हिस्सा भारत का है. वहीं 6.1 प्रतिशत के साथ मेक्सिको दूसरे नंबर और 3.8% बीजों के साथ अमेरिका तीसरा सबसे बड़ा सप्लायर है. इस सीड वॉल्‍ट में बीज जमा करना निःशुल्क है.

7/7

नॉर्वे सरकार चलाती है सीड बैंक

इस वॉल्ट को नॉर्वेजियन सरकार, क्रॉप ट्रस्ट और नॉर्डिक जेनेटिक रिसोर्स सेंटर (नॉर्डजेन) संयुक्त रूप से चलाते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link