World Food Day: हेल्दी समझकर रोज खाते हैं ये 5 फूड्स, लेकिन असल में हैं सेहत के दुश्मन!

World Food Day 2024: आजकल फिटनेस और हेल्थ को लेकर लोग काफी जागरूक हो गए हैं. लोग अपनी डाइट में ऐसे फूड्स शामिल करने लगे हैं, जिन्हें वे हेल्दी समझते हैं. हालांकि, कई बार हम ऐसे फूड्स को भी हेल्दी मानकर खाते हैं, जो वास्तव में हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं. वर्ल्ड फूड डे के मौके पर आइए जानते हैं ऐसे 5 फूड्स के बारे में, जो दिखने में हेल्दी लगते हैं, लेकिन असल में हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

शिवेंद्र सिंह Oct 16, 2024, 09:30 AM IST
1/5

पैकेज्ड फ्रूट जूस

फ्रूट जूस को हेल्दी समझकर लोग अक्सर अपने नाश्ते में शामिल करते हैं. लेकिन पैकेज्ड जूस में शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है. इसमें नेचुरल फाइबर की भी कमी होती है जो ताजे फलों में पाया जाता है. यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद कम और नुकसानदायक ज्यादा हो सकता है.

2/5

डाइट सोडा

डाइट सोडा को लोग कैलोरी कम होने के कारण हेल्दी मानते हैं. हालांकि, इसमें आर्टिफिशियल स्वीटनर होते हैं, जो आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. यह आपके मेटाबॉलिज्म को धीमा कर सकते हैं और वजन बढ़ने का कारण भी बन सकते हैं.

3/5

एनर्जी बार्स

एनर्जी बार्स को लोग हेल्दी स्नैक के रूप में देखते हैं, लेकिन इसमें भी शुगर और प्रिजर्वेटिव्स की मात्रा अधिक होती है. यह तुरंत एनर्जी तो प्रदान करते हैं, लेकिन लंबे समय में यह आपके शरीर में अनचाहे फैट की वृद्धि कर सकते हैं.

4/5

फ्लेवर्ड योगर्ट

योगर्ट को हेल्दी माना जाता है, लेकिन फ्लेवर्ड योगर्ट में शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. इसके साथ ही आर्टिफिशियल फ्लेवर भी होते हैं, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सादा दही इसके मुकाबले ज्यादा बेहतर विकल्प है.

5/5

ग्रेनोला

ग्रेनोला को लोग एक हेल्दी नाश्ते के रूप में देखते हैं. हालांकि, इसमें भी चीनी और शहद की मात्रा अधिक होती है, जिससे यह वजन बढ़ाने का कारण बन सकता है. बेहतर है कि आप इसे कम मात्रा में खाएं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link