दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, जहां लैंडिंग से पहले पायलट की भी थम जाती हैं सांसें!

Most Dangerous Airport: साउथ कोरिया के मुआल एयरपोर्ट पर हुए भीषण सड़क हादसे में विमान में सवार लगभग सभी यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. लैंडिंग के वक्त विमान के लैडिंग गियर में आई खराबी के चलते एयरपोर्ट की दीवार से चकराकर आग का गोला बन गई. विमान में सवार 181 यात्री जलकर खाक हो गए.

बवीता झा Dec 29, 2024, 15:15 PM IST
1/6

Most Dangerous Airport in World

 

Most Dangerous Airport in World: साउथ कोरिया के मुआल एयरपोर्ट पर हुए भीषण सड़क हादसे में विमान में सवार लगभग सभी यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. लैंडिंग के वक्त विमान के लैडिंग गियर में आई खराबी के चलते एयरपोर्ट की दीवार से चकराकर आग का गोला बन गई. विमान में सवार 181 यात्री जलकर खाक हो गए. इस विमान हादसे से सबको सन्न कर दिया. आज उन 5 एयरपोर्ट के बारे में जानिए, जहां विमान की लैंडिंग कराने से बड़े से बड़े अनुभवी पायलट के भी हाथ कांपते हैं.

2/6

दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट

भूटान का पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे खतरनाक हवाई अड्डा माना जाता है. चारों ओर पहाड़ियों से घिरा ये हवाई अड्डा  5,500 मीटर ऊंची चोटियों से घिरा है. एयरपोर्ट के पास एक 2,265 मीटर डामर रनवे है और एक टर्मिनल भवन है. यहां सिर्फ दिन में ही फ्लाइट का टेकऑफ या लैंडिंग होती है. इस एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए पायलटों को सार्टिफिकेट हासिल करना होता है.  क्योंकि उन्हें प्लेन को 45 डिग्री पर घुमाना पड़ता है.  

3/6

लुक्ला एयरपोर्ट, नेपाल

 

नेपाल के लुक्ला एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे खतरनाक हवाई अड्डा माना जाता है. 8000 फीट की ऊंचाई पर बने इस एयरपोर्ट का नाम साल 2008 में बदलकर तेनजिंग-हिलेरी हवाई अड्डा कर दिया गया. यहां तेज हवाएं, कोल्ड कवर और विजिविलिटी यहां लैंडिंग के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसके अलावा यहां फ्लैट के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए एक ही रनवे का इस्तेमाल करना पड़ता है. छोटे रनवे का वजग से विमान के पहाड़ों से टकराने की संभावना होती है.  

4/6

प्रिंसेस जुलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट

 

कैरेबियाई द्वीप सेंट मार्टिन का मेन एयरपोर्ट प्रिंसेस जुलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम से भले ही खूबसूरत लग रहा हो, लेकिन लैंडिंग और टेकऑफ के वक्त यहां पालयटों की रूह कांप जाती है.  इस एयरपोर्ट के पास बहुत कम हाइट वाला फ्लाईओवर लैंडिंग एप्रोच है . बेहद कम लंबाई वाले रनवे पर टेक-ऑफ और लैंडिंग खतरनाक अनुभव होता है.  

5/6

साओ पाउलो एयरपोर्ट, ब्राजील

 

ब्राजील की साओ पाउलो एयरपोर्ट बेहद कम लंबाई के रनवे वाला एयरपोर्ट है, जहां लैडिंग में पायलटों के पसीने छूट जाते हैं. छोटी लंबाई, ट्रिकी एप्रोच और फिसलन वाली परिस्थितियों के कारण ये बेहद खतरनाक एयरपोर्ट के तर पर गिना जाता है.  

6/6

मदीरा हवाई अड्डा

 

मदीरा हवाई अड्डे को क्रिस्टियानो रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी कहा जाता है. यह हवाई अड्डा, पुर्तगाल के मदीरा द्वीपसमूह में स्थित है.  इस एयरपोर्ट पर उतरने के लिए सभी पायलटों को अनुमति नहीं है. बहुत कम पायलटों को यहां लैंडिंग के लिए प्रमाणित किया जाता है. यहां का रनवे दुनिया की सबसे छोटी हवाई पट्टी में से एक है जो चट्टानों और समुद्र के बीच स्थित है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link