आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, राजकपूर के `भंगन` बुलाने से दूसरे धर्म में शादी तक... जरीना वहाब ने खोली जिंदगी की किताब
Zarina Wahab on Husband Son and Career: जरीना वहाब. इंडियन एक्ट्रेस. जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर मलयालम फिल्मों में खूब काम किया तो अब टीवी पर भी शानदार काम कर रही हैं. उनकी जिंदगी में काफी चर्चित रही हैं. उनके पति आदित्य पंचोली की बात हो या बेटे सूरज पंचोली की. आदित्य पंचोली का कंगना रनौत के साथ भयंकर विवाद रहा तो सूरज पंचोली तो जिया खान केस में जेल तक गए. वहीं खुद जरीना वहाब ने इंडस्ट्री में काफी कुछ देखा है. एक बार तो उन्हें राज कपूर ने भंगन तक कह दिया था. चलिए बताते हैं जरीना वहाब ने खुद अपनी जुबानी क्या किस्से शेयर किए हैं.
जरीना वहाब की पूरी जिंदगी, पति से बच्चे तक
हाल में ही जरीना वहाब ने 'लहरें रेट्रो' को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें बताईं. जहां करियर और बच्चों व पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में जवाब दिया. उन्होंने जिया खान के सुसाइड केस के बारे में बताया कि उनका बेटा सूरज पंचोली एकदम बेकसूर है. सबसे बड़ी बात उन्होंने अपनी और आदित्य की इंटरफेथ मैरिज को लेकर भी चुप्पी तोड़ी.
जरीना वहाब को राजकपूर ने क्यों कहा था भंगन
अक्सर लोग सवाल करते हैं कि दिग्गज फिल्ममेकर राजकपूर ने उन्हें कहा था कि वह ग्लैमरस नहीं दिखती हैं. तब जरीना वहाब ने साफ किया कि ऐसा बिल्कुल नहीं था. बल्कि उनकी तारीफ करने का तारीका अलग था. राजकपूर से पुणे के लोनी में मुलाकात हुई थी. तब राजकपूर ने उन्हें भंगन कहा था. जरीना वहाब ने कहा, 'राजकपूर ने मुझे कहा तुम भंगन लगती हो. तुम्हें पता है मैंने तुम्हें ऐसा कहा क्योंकि मैं वहीदा रहमान को भंगन कहता था. ये तो मेरे लिए कॉम्पलीमेंट था.'
जिया खान के सुसाइड केस पर क्या बोलीं जरीना वहाब
साल 2013 में एक्ट्रेस जिया खान ने मुंबई में कथित सुसाइड कर लिया था. तब इस केस में सूरज पंचोली का नाम आया था क्योंकि दोनों डेट कर रहे थे. इस मामले में एक्टर को जेल तक जाना पड़ा था. अब जरीना वहाब ने बेटे सूरज पंचोली को लेकर कहा, 'उस घटना के पहले भी जिया ने 405 बार ट्राई किया था. लेकिन नसीब ऐसी थी कि जब मेरे बेटे का टर्न आया तो वो हो गया. मेरा बेटा निर्दोष था. सबका समयआता है. अगर आप झूठ से किसी की जिंदगी बर्बाद करोगे तो आपका भी समय आएगा. इस मामले में 10 साल लग गए लेकिन मैं खुश हूं कि मेरा बेटा अब अपने करियर पर ध्यान दे रहा है और इन सब चीजों से बाहर है.'
जरीना वहाब ने दूसरे धर्म में शादी करने पर भी जवाब दिया
जरीना वहाब खुद मुस्लिम हैं तो आदित्य पंचोली हिंदू. दोनों की इंटरफेथ मैरिज थी. अब इसी इंटरव्यू में उन्होंने शादी को लेकर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, 'आदित्य का जन्म का नाम निर्मल था. वीएचएस के वीडियो फिल्मों के लिए काम चल रहा था. तभी मेरी उनसे मुलाकात हुई. वह उम्र में भी मुझसे छोटे हैं. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन हमारी शादी 15-20 दिन के अंदर हो गई. हमारी शादी किस्मत में लिखी थी. शुरुआत में तो लोग कहते थे कि वह बहुत सुंदर है. छोटा है और हमारी शादी 5 महीने भी नहीं चलेगी. लेकिन देखिए 36 साल हो गए हैं. हमारे घर में आज बहुत सारे मंदिर हैं. मैं खुद नमाज पढ़ती हूं. हमारे घर में धर्म के नाम पर कभी भी भेदभाव नहीं हुआ. ससुराल वाले भी खूब अच्छे हैं.'
आदित्य पंचोली के अफेयर्स पर भी बोलीं
जरीना वहाब ने इस इंटरव्यू में पति के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर भी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा से पता था कि निर्मल (आदित्य पंचोली का जन्म का नाम) के अफेयर हैं. लेकिन मैंने कभी सवाल नहीं उठाया. मेरा ध्यान इस बात पर होता था कि वह मुझे किस तरह ट्रीट करते हैं घर पर. मैंने सब चीजों को इग्नोर किया और बिना डर के रही. मैं तो उनके अफेयर के लिए पहले से ही प्रीप्येर थी.'