Patna: बिहार देश के दूसरे राज्यों की तरह इस समय कोरोना महामारी की चपेट में है. इस बीच बिहार सरकार ने सरकारी कामकाज की देखरेख आदि के लिए सभी कैबिनेट मंत्री को नए सिरे से जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित दो प्रमुख जिला पटना और मुंगेर है. वर्तमान समय में भी हर रोज यहां सैकड़ों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बिहार सरकार की तरफ से इन दो जिलों की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को दी गई है.


इसके अलावा, डिप्टी सीएम रेणु देवी को बेगूसराय और बांका जिले की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, नालंदा और शेखपुरा की जिम्मेदारी मंत्री विजय चौधरी को दी गई है.


पूर्णिया और किशनगंज में सरकारी कामकाज व कोरोना आदि के मामले में देखरेख की जिम्मेदारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को दी गई है. इसके अलावा, रोहतास व जमुई जिले का प्रभार मंत्री अशोक चौधरी को दी गई है.


ये भी पढ़ें- बिहार में धान के तर्ज पर होगी गेहूं की खरीद, लक्ष्य रखा गया 7 लाख टन​ 


जानें किस जिले की जिम्मेदारी किस मंत्री को मिला-
लखीसराय- मंत्री शीली कुमारी, जहानाबाद- मंत्री संतोष कुमार सुमन, मुजफ्फरपुर- मंत्री मुकेश सहनी, भोजपुर और बक्सर- मंत्री मंगल पांडेय, गोपालगंज और अरवल- मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कैमूर- मंत्री डॉक्टर रामप्रीत पासवान, सहरसा- मंत्री जीवेश कुमार, भागलपुर- मंत्री रामसूरत राय, गया- मंत्री शाहनवाज हुसैन होंगे.


इसके अलावा, समस्तीपुर- मंत्री श्रवण कुमार, खगड़िया- मंत्री मदन सहनी, कटिहार- मंत्री प्रमोद कुमार, सुपौल और मधेपुरा- मंत्री संजय झा, मधुबनी- मंत्री लेशी सिंह
दरभंगा- मंत्री सम्राट चौधरी, नवादा- मंत्री नीरज कुमार सिंह, शिवहर- मंत्री सुभाष सिंह, प. चम्पारण- मंत्री सुनील कुमार सिंह, सीवान- मंत्री नारायण प्रसाद, वैशाली- मंत्री जयंत राज, अररिया- मंत्री आलोक रंजन, सीतामढ़ी- मंत्री मो जमा खान, औरंगाबाद- मंत्री जनक राम.