Amit Shah Statement On Ambedkar: गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज छत्तीसगढ़ की जगह हैदराबाद जाकर प्रदर्शन करेंगे और शाह का पुतला दहन करेंगे.
Trending Photos
Chhattisgarh News In Hindi: छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज हैदराबाद जा रहे हैं. वो वहां जाकर गृहमंत्री अमित शाह का विरोध करेंगे. उनके अंबेडकर वाले बयान को लेकर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज छत्तीसगढ़ की जगह हैदराबाद जाकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसपर बैज ने कहा केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी का बयान लोकसभा से आया है. इससे ये पता चलता है कि बीजेपी को अंबेडकर के नाम से कितनी तकलीफ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं. हम लोग शुरू से कहते आए हैं, भारतीय जनता पार्टी संविधान विरोधी है, आरक्षण विरोधी है. केंद्रीय गृह मंत्री का बयान चरितार्थ करता है.
JCCJ के कांग्रेस में विलय पर सस्पेंस
बैज ने कहा इस अमित शाह के इस बयान के खिलाफ कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है. प्रदेश के जिला मुख्यालय में गृह मंत्री और भाजपा का पुतला दहन करेंगे. इसके अलावा बैज ने JCCJ के कांग्रेस में विलय मामले पर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा रेणु जोगी ने JCCJ के कांग्रेस में विलय के लिए चिट्ठी लिखी है. विलय पर फैसले के लिए इस माह के अंत में बैठक होगी. कांग्रेस प्रवेश के लिए बनी कमेटी की होगी बैठक. मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा लेटर की कॉपी PCC प्रभारी सचिन पायलट को भेजी है. वरिष्ठ नेताओं को जानकारी देंगे, उनसे चर्चा भी करेंगे. सबकी सहमति से इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा.
संसद में अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के विरुद्ध INDIA गठबंधन के सांसदों ने प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/DweKaoTgD8
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 18, 2024
नक्सल ऑपरेशन पर उठे सवाल
कांग्रेस ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में हुए नक्सल ऑपरेशन पर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा बीजेपी की सरकार नक्सल ऑपरेशन के नाम पर निर्दोष आदिवासियों को मार रही है. नक्सलियों के नाम पर चार निर्दोष लोगों को मार दिया गया. पांच लोग सुरक्षाबलों की गोलियों से घायल हुए हैं. घर में मौजूद बच्ची को भी गोलियों का शिकार बनाया गया. टारगेटेड एनकाउंटर पर हमेशा हमने सुरक्षाबलों को बधाई दी, लेकिन नक्सलियों के नाम पर निर्दोष लोगों को मारने के पक्ष में नहीं है. कांग्रेस इसका विरोध करती है, सदन में भी इस मुद्दे को उठाएंगे.