Patna: आरा में एक ओवरब्रिज के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासत तेज हो गई है. दरअसल, शहर में पूर्वी गुमटी रोड पर बने ओवरब्रिज का शनिवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) उद्घाटन करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समारोह को लेकर मंच और आसपास जो पोस्टर लगाए गए हैं, उससे सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर गायब है. यही वजह है कि इस मामले में सियासत तेज हो गई है. इसके अलावा खबर है कि इस कार्यक्रम में सिर्फ भाजपा के नेताओं को ही आमंत्रित किया गया है जबकि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित जदयू के किसी भी नेता को बुलावा नहीं भेजा गया है.


एमएलसी गुलाम रसूल ने मोर्चा संभालते हुए दिया ये जवाब 


इस विवाद के बढ़ते ही इस मामले में जदयू की ओर से एमएलसी गुलाम रसूल ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि कागजों पर तस्वीर आती जाती रहती हैं लेकिन जनता के दिल मे लगी तस्वीर हटाई नहीं जा सकती है. इसके अलावा, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा है कि तस्वीर से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ये सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार ही बिहार में अब एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं.


ये भी पढ़ें- बिहार: तेजस्वी ने साधे एक तीर से दो निशाने, प्राइवेटाइजेशन पर PM मोदी व CM नीतीश को घेरा


रेलवे परिसर में एनएचएआई की ओर से भव्य पंडाल बनाया गया


बता दें कि कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) भी जुड़ेंगे. कार्यक्रम के बाद आरके सिंह आरा जंक्शन पर निर्माणाधीन चार नंबर रेलवे प्लेटफार्म का जायजा लेंगे. कार्यक्रम को लेकर आरा जंक्शन रेलवे परिसर में एनएचएआई की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है.  


(इनपुट- मनीष)



'