झारखंड में बढ़ा सियासी पारा, हेमंत सरकार को घेरने के लिए सड़क पर उतरी BJP-AJSU
झारखंड की राजधानी रांची में अलग-अलग मुद्दों पर आज (बुधवार) राजनीतिक पारा गर्म है. दरअसल, एक ओर विधानसभा में नमाज कक्ष (Namaj Room) बनाए जाने के विरोध में भाजपा द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर विधानसभा को घेरने की कोशिश की गई.
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में अलग-अलग मुद्दों पर आज (बुधवार) राजनीतिक पारा गर्म है. दरअसल, एक ओर विधानसभा में नमाज कक्ष (Namaj Room) बनाए जाने के विरोध में भाजपा द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर विधानसभा को घेरने की कोशिश की गई. वहीं, दूसरी तरफ ओबीसी के लिए 27% आरक्षण की मांग को लेकर आजसू आज मोराबादी मैदान से CM आवास तक घेराव करने जा रही है.
जानकारी के अनुसार, AJSU सुप्रीमो सुदेश (Sudesh Mahto) महतो सहित AJSU के कार्यकर्ता भारी संख्या में मोराबादी मैदान पहुंचे. वहीं, दूसरी तरफ राज्य के तमाम बड़े भाजपा नेताओं ने अरगोड़ा मैदान से विरोध मार्च निकाला, जिसमें भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सांसद रांची संजय सेठ शामिल थे.
विधानसभा घेराव के लिए निकले भाजपा नेताओं को पहले जगन्नाथपुर मंदिर के पास पहुंचते ही बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया और फिर लाठी और वॉटर केनन का इस्तेमाल किया गया. इस दौरान सांसद दीपक प्रकाश और संजय सेठ सहित महिला कार्यकर्ताओं को बर्बरता पूर्वक पिटा गया.
'ये सरकार लोकतंत्र को दबाने का काम कर रही है'
बीजेपी ने लाठीचार्ज को लेकर कहा कि हमारे कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहे थे, लेकिन इस दौरान हमारे निर्दोष कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया. भाजपा का आरोप है कि ये सरकार लोकतंत्र को दबाने का काम कर रही है. साथ ही दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क पर उतरे थे. जब-जब लगेगा लोकतंत्र खतरे में है तो बीजेपी कार्यकर्ता गोली और लाठी खाने से पीछे नहीं हटेगें. आगे भी आंदोलन जारी रहेगा यह देश व्यापी आंदोलन होगा.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Session: बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल
ओबीसी के लिए 27% आरक्षण मांग को लेकर आजसू का प्रदर्शन
वहीं, इन दिनों सरकार के वादा-खिलाफी को लेकर और ओबीसी के लिए 27% आरक्षण मांग को लेकर आजसू द्वारा पिछले 3 दिनों से विभिन्न जिलों से आए पार्टी के कार्यकर्ता नेता स्मरण पत्र लेकर मोराबादी बापू वाटिका से मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर मार्च कर रहे हैं. इसी क्रम में आज कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी तथा सरायकेला खरसावां जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा न्याय मार्च निकाला गया, जिसमें आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सहित आजसू के कई कद्दावर नेता इस सचिवालय मार्च में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे आजसू कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज
राजधानी रांची के मोराबादी से निकाले गए इस मार्च को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बनाए गए बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आजसू कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे. आजसू कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. आजसू का यह मार्च डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय होते हुए जब मुख्यमंत्री आवास के पास में मौजूद फुटबॉल मैदान के पास पहुंची तब कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने से रोकने के लिए मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
'