नई दिल्ली: दिग्गज बिजनेसमैन राहुल बजाज अपने बिजी शेड्यूल के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत से नहीं मिल पाए थे. रविवार को बजाज ने अपने इस बयान से उन खबरों को विराम दे दिया जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने संघ प्रमुख से मुलाकात करने से इनकार कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी एएनआई को राहुल बजाज ने बताया, '' मुझे मोहन भागवत से मिलने के लिए आरएसएस द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था. नागपुर आरएसएस के शहर प्रभारी राजेश लोया ने कहा का कि आप हमारे मुख्यालय में नहीं गए हैं, इसलिए आपकी व्यस्तता खत्म जाती है, तो आप एक बार जब हमारे यहां आ सकते हैं. जैसा कि मैं पुणे जा रहा था, इसलिए मैंने कहा कि अगर समय होगा तो अगली बार मुझे आपके यहां आने में खुशी होगी.''



संघ के पदाधिकारी राजेश लोया ने बताया कि उद्योपति राहुल बजाज जी बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस गांधियन चंद्रशेखर धर्माधिकार के अंतिम संस्कार में शामिल होने नागपुर आए थे. इस मौके पर उनको आरएसएस के मुख्यालय आने का न्यौता दिया गया था, लेकिन व्यस्तता की वजह से उनकी सरसंघचालक मोहनराव भागवत से मुलाकात नहीं हो सकी. लोया ने कहा कि अगली बार अगर संभव हुआ तो बजाज जी संघ प्रमुख भागवत से जरूर मुलाकात करेंगे. उन्होंने मिलने से इनकार नहीं किया है.